कोपा अमेरिका: पराग्वे से ड्रॉ खेल टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है अर्जेंटीना
कोपा अमेरिका के अपने दूसरे मुकाबले में अर्जेंटीना ने पराग्वे के साथ 1-1 का ड्रॉ खेला है। पहले हाफ में अर्जेंटीना 1-0 से पीछे चल रही थी, लेकिन दूसरे हाफ में लियोनल मेसी द्वारा पेनल्टी किक पपर दागे गए गोल की बदौलत उन्होंने मुकाबला ड्रॉ करा लिया। अर्जेंटीना को अपने पहले मुकाबले में कोलंबिया के खिलाफ 2-0 की हार झेलनी पड़ी थी। इस मुकाबले के ड्रॉ होने के बाद अर्जेंटीना पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
पहले हाफ में पराग्वे ने ली बढ़त
पहले हाफ की शुरुआत में अर्जेंटीना ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन काफी फाउल और स्टॉपेज की वजह से मैच रिदम नहीं पकड़ पा रहा था। पराग्वे ने पहले हाफ में गोल करने का सबसे बेहतरीन मौका बनाया, लेकिन उनका शॉट डिफलेक्ट हो गया और गोल नहीं हो पाया। 30वेें मिनट में मेसी को फ्री-किक पर गोल दागने का मौका मिला, लेकिन वह भुना नहीं सके। 37वें मिनट में रिचर्ड सांचेज ने गोल दागकर पराग्वे को बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ में अर्जेंटीना ने बराबर किया स्कोर
दूसरे हाफ में सब्सीच्यूट के तौर पर आए सर्जियो अगुएरो ने बेहतरीन काम किया और लाउरो मार्टिनेज़ ने उनके पास पर क्रॉसबार को हिट किया। VAR की मदद से अर्जेंटीना को पेनल्टी मिली क्योंकि गेंद पराग्वे के खिलाड़ी के हाथ पर लगकर गई थी। पेनल्टी किक लेने आए मेसी ने बिना कोई गलती किए गेंद को गोलपोस्ट में उलझा दिया और अपना 68वां इंटरनेशनल गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया।
किसी तरह अर्जेंटीना ने बचाई अपनी इज़्जत
पहले हाफ में ही पराग्वे से पिछड़ जाने और फिर दूसरे हाफ में पेनल्टी की मदद से स्कोर बराबर करने वाली अर्जेंटीना के लिए यह मुकाबला काफी कठिन रहा। मेसी ने पेनल्टी पर गोल दागकर स्कोर बराबर किया और इसके छह मिनट बाद ही निकोलस ओटामेंडी ने खराब टैकल करके पराग्वे को पेनल्टी दिला दी। भला हो गोलकीपर अरमानी का जिन्होंने पेनल्टी बचाकर अर्जेंटीना की इज़्जत लुटने से बचा ली।
कोपा अमेरिका से बाहर होने की कगार पर है अर्जेंटीना
अर्जेंटीना को अपने पहले मुकाबले मेें कोलंबिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी जिसके बाद पराग्वे के खिलाफ उनका मुकाबला बेहद अहम हो गया था। पराग्वे के खिलाफ अर्जेंटीना को हर हाल में जीत चाहिए थी, लेकिन उन्हें मैच ड्रॉ कराने में ही काफी मुश्किल हुई। कतर के खिलाफ फाइनल ग्रुप स्टेज मुकाबला जीतने के बाद भी मेसी एंड कंपनी अपने ग्रुप में टॉप-2 फिनिश नहीं कर पाएंगे और उन्हें अन्य टीमों के परिणामों पर भी नजर रखनी होगी।