ला-लीगा: बार्सिलोना ने एस्पानयोल को 2-0 से हराया, मेसी ने दो गोल दागते हुए बनाया रिकॉर्ड
बीती रात खेले ला-लीगा मुकाबले में बार्सिलोना ने एस्पानयोल को 2-0 से हरा दिया है। बार्सिलोना के लिए उनके स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने दोनों ही गोल दागे। इस जीत के साथ ही बार्सिलोना ने अंक तालिका में पहले स्थान पर 10 अंकों की बढ़त ले ली है। मेसी ने इन दो गोलों के साथ ही कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। जानें, कैसे जीती बार्सिलोना और मेसी ने कौन से रिकॉर्ड किए अपने नाम।
दूसरे हाफ में मेसी ने दागे दोनों गोल
पहला गोलरहित रहने के बाद दूसरे हाफ में मेसी ने बार्सिलोना को बढ़त दिलाई। बॉक्स के बाहर फ्री-किक मिलने पर मेसी ने उसे बेहद खूबसूरती के साथ गोलपोस्ट में उलझा दिया और बार्सिलोना ने बढ़त ले ली। इसके बाद दूसरे गोल के लिए मैल्कम ने बाएं तरफ से शानदार रन लगाया और फिर उनके पास पर तेजी के साथ अंदर आ रहे मेसी ने गेंद को एक बार फिर गोलपोस्ट में अटका दिया।
लगातार 10वें साल मेसी ने तोड़ा 40 गोलों का बैरियर
मेसी जब से बार्सिलोना के लिए खेल रहे हैं वह लगातार गोल पर गोल दागे जा रहे हैं। ऐसा लगता है कि वह रुकने वाले हैं ही नहीं। 2009-10 सीजन से लेकर इस सीजन तक यानि कि लगातार 10 सालों तक मेसी ने बार्सिलोना के लिए 40 से ज़्यादा गोल दागे हैं। 2011-12 में मेसी ने बार्सिलोना के लिए सबसे ज़्यादा 73 गोल दागे थे तो वहीं पिछले सीजन उन्होंने 45 गोल दागे थे।
मेसी ने की ला-लीगा में सबसे ज़्यादा जीत के रिकॉर्ड की बराबरी
मेसी ने बीती रात अपनी टीम को जीत दिलाकर खुद सबसे ज़्यादा ला-लीगा जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ला-लीगा में सबसे ज़्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड पूर्व रियल मैड्रिड गोलकीपर इकर कैसिलास के नाम था जिन्होंने 334 मुकाबलों में जीत हासिल की थी। मेसी भी 334 ला-लीगा मुकाबले जीत चुके हैं और कैसिलास के ला-लीगा में नहीं खेलने के कारण अगले मैच में ही मेसी ला-लीगा में सबसे ज़्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।