#NoDejenDeBuscar: मेसी, माराडोना सहित तमाम हस्तियों ने चलाया हैशटैग, कहा- साला की खोज जारी रहनी चाहिए
सोमवार की शाम को फ्रांस से कार्डिफ जा रहे अर्जेंटीना के 28 वर्षीय स्ट्राइकर एमिलियानो साला का छोटा विमान लापता हो गया था। तीन दिन तक खोज जारी रखने के बाद बचाव टीम ने इस अभियान को बंद करने का निर्णय लिया जिसके विरोध में कई महान हस्तियां आगे आई। अर्जेंटीना के लियोनल मेसी, सर्जियो अगुएरो, अर्जेंटीनी राष्ट्रपति और कार्डिफ सिटी क्लब ने साला के परिवार का साथ दिया है, जिनका कहना है कि खोज जारी रहनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर चल रहा है #NoDejenDeBuscar
बचाव टीम ने तीन दिन के भीतर लगभग 1,700 स्क्वॉयर मील की दूरी में साला और उनके लापता विमान की खोज की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगने पर उन्होंने अभियान को बंद करने का निर्णय लिया। इसके बाद से ही फुटबॉल जगत की बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर #NoDejenDeBuscar हैशटैग के साथ पोस्ट करना शुरु कर दिया। इस हैशटैग का अर्थ है "Don't Stop Searching"। लोगों का मानना है कि सर्च अभियान को रोका नहीं जाना चाहिए।
मेसी, माराडोना सहित तमाम दिग्गजों ने किया समर्थन
सर्च अभियान बंद किए जाने की घोषणा के बाद साला के परिवार और करीबी दोस्तों ने इसे बंद नहीं किए जाने की बात कही। साला के परिवार के समर्थन में पूर्व अर्जेंटीनी लेज़ेंड डिएगो माराडोना ने हैशटैग #NoDejenDeBuscar के साथ अपने इंस्टा पर लिखा, "आशाएं कभी मरती नहीं।" मेसी ने इसी हैशटैग के साथ इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "जब तक हल्की सी आशा है कृप्या सर्च बंद न करें।" अगुएरो ने लिखा, "हम उम्मीद नहीं खोना चाहते हैं।"
अगुएरो का ट्वीट
कार्डिफ सिटी ने भी सर्च जारी रखने को कहा
साला के परिवार और दोस्तों के साथ ही फुटबॉल जगत की मशहूर हस्तियों द्वारा सर्च बंद नहीं करने के निवेदनों में अब कार्डिफ सिटी भी जुड़ गया है। क्लब ने रिपोर्टर्स से कहा, "हम अब भी आशा करते हैं कि सर्च अभियान जारी रहे और हमें एमिलियानो मिल जाएं। सर्च अभियान बंद किए जाने की खबर के बाद एमिलियानो की सकुशल वापसी के लिए हमारा उन्हें श्रद्धांजलि देना उचित है।" अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने भी विदेश मंत्रालय से मदद मांगी।
क्या है पूरा मामला
प्रीमियर लीग क्लब कार्डिफ सिटी ने एमिलियानो साला को क्लब रिकॉर्ड $1.90 करोड़ में साइन किया था। कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद साला अपने पूर्व क्लब नैंटेस को अलविदा कहने फ्रांस गए थे। वहां से वापस लौटते समय उनका विमान सोमवार की शाम को उड़ान भरने के बाद चैनल आइसलैंड के पास रडार से गायब हो गया, जिसके बाद उनकी खोज के लिए अभियान चलाया गया। सर्च टीम के मुताबिक दुर्भाग्यवश साला के बचने की संभावनाएं बेहद कम हैं।