तीन साथी खिलाड़ियों से नाखुश हैं मेसी, जनवरी में उन्हें बेच देने की कर रहे मांग
क्या है खबर?
स्पैनिश क्लब बार्सिलोना फिलहाल बुरे दौर से गुजर रही है। भले ही टीम ला-लीगा में पहले स्थान पर मौजूद है, लेकिन उनका खेल काफी खराब चल रहा है।
बीती रात चैंपियन्स लीग मुकाबले में स्लाविया प्राहा के सामने बार्सिलोना ने किसी तरह गोलरहित ड्रॉ खेला।
टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी अपने कुछ साथी खिलाड़ियों से नाखुश हैं और उन्हें जनवरी में बेच दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट
डेम्बेले, रॉबर्टो और सेमेडो ने नाखुश हैं मेसी
हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेसी अपने साथी खिलाड़ी ओस्मान डेम्बेले, नेल्सन सेमेडो और सर्जी रॉबर्टो से नाखुश हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मेसी चाहते हैं कि इन तीनों खिलाड़ियों को जनवरी ट्रांसफर विंडो में बेच दिया जाए।
डेम्बेले लगातार अनुशासन के कारण कोच अर्नेस्टो वाल्वेर्डे के भी निशाने पर रहते हैं।
सेमेडो और रॉबर्टो पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं।
प्रदर्शन
लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है टीम
पिछले हफ्ते ला-लीगा में बार्सिलोना को लेवांटे के खिलाफ 3-1 की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।
इस हार के बाद से ही टीम लगातार आलोचना का शिकार हो रही है।
बीती रात चैंपियन्स लीग में स्लाविया के खिलाफ भी बार्सिलोना का खेल काफी नीचा रहा और टीम किसी तरह गोलरहित ड्रॉ हासिल कर सकी।
स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद टीम लगातार अपने फैंस को निराश कर रही है।
मैनेजर
मैनेजर वाल्वेर्डे का भविष्य भी अधर में
बार्सिलोना के मैनेजर अर्नेस्टो वाल्वेर्डे के भविष्य को लेकर भी काफी खबरें चल रही हैं और उनका भविष्य अधर में लटका है।
लगातार टीम के खराब प्रदर्शन और मैनेजर के पास कोई बैकअप प्लान नहीं होना क्लब के लिए चिंता का विषय है।
तमाम मौकों पर वाल्वेर्डे को बिना किसी प्लान के देखा गया है और ऐसा लगता है कि मैदान पर जो चल रहा है उस पर उनका कोई वश नहीं है।
कमेंट
बार्सिलोना संकट में रहने वाली टीम की तरह खेल रही है- वेंगर
चैेंपियन्स लीग में बार्सिलोना के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पूर्व आर्सनल बॉस आर्सेन वेंगर ने टीम पर निशाना साधा है।
वेंगर ने कहा, "वे लीग में टॉप पर हैं, वे अपने ग्रुप में टॉप पर हैं, लेकिन वे इस तरह खेल रहे हैं जैसे कि कोई टीम संकट में खेलती है। उनका खेल काफी धीमा है और आखिरी 30 मीटर में टीम के पास कोई डॉयनामिक नहीं है।"