मेसी ने की पेले के एक क्लब के लिए सबसे अधिक गोल के रिकॉर्ड की बराबरी
बीती रात खेले गए ला-लीगा मुकाबले में FC बार्सिलोना और वलेंसिया ने 2-2 का ड्रॉ खेला है। बार्सिलोना की तरफ से लियोनल मेसी ने एक गोल दागा था और उनकी टीम ने सीजन का अपना तीसका ड्रॉ खेला। इस गोल के साथ ही मेसी ने क्लब के लिए अपने गोलों की संख्या 643 कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने पेले के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।
मेसी ने की पेले के रिकॉर्ड की बराबरी
पूर्व महान ब्राजीली खिलाड़ी पेले ने सांतोस के लिए 1956 से 1974 के बीच 643 गोल दागे थे और अब मेसी के भी बार्सिलोना के लिए उतने गोल हो चुके हैं। मेसी ने 2005 सीजन में बार्सिलोना के लिए अपना पहला गोल दागा और पेले की बराबरी के लिए उन्होंने 748 मुकाबले खेले। पेले ने सांतोस के लिए 643 गोल दागने के लिए केवल 656 मैच ही खेले थे।
बार्सिलोना ने वलेंसिया से खेला ड्रॉ
मुकाबले के 29वें मिनट में वलेंसिया के डिफेंडर मूक्टर ने कॉर्नर किक पर हेडर लगाते हुए गोल दागा और अपनी टीम को बढ़त दिलाई। हाफ टाइम से ठीक पहले बार्सिलोना को एक पेनल्टी मिली, लेकिन मेसी गोल करने में नाकाम रहे। हालांकि, पहले हाफ के अतिरिक्त समय में मेसी ने गोल दागकर स्कोर बराबर किया। दूसरे हाफ में बार्सिलोना ने बढ़त हासिल की, लेकिन वलेंसिया ने जल्द ही स्कोर बराबर कर लिया।
बार्सिलोना में मेसी के करियर के आंकड़े
वलेंसिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान मेसी ने ला-लीगा में अपने 450 गोल भी पूरे किए। उन्होंने 498 मुकाबलों में यह उपलब्धि हासिल की है। मेसी ने कोपा डेल रे में 53 और UEFA चैंपियन्स लीग में 118 गोल दागे हैं। मेसी चैंपियन्स लीग में दूसरे सबसे अधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने इसके लिए 147 मुकाबले लिए हैं। उन्होंने अन्य प्रतियोगिताओं में भी 22 गोल दागे हैं।
पेले ने दी मेसी को बधाई
अपना रिकॉर्ड बराबर करने वाले मेसी को पेले ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बधाई दी है। उन्होंने बताया है कि वह मेसी को काफी ज्यादा चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी समझाया कि लगातार एक ही क्लब के लिए खेलना कैसा लगता है।