मेसी ने अपने नाम की एक और उपलब्धि, जानें इस वीकेंड फुटबॉल जगत में क्या-क्या हुआ
इस वीकेंड फुटबॉल जगत में काफी कुछ हुआ। ला-लीगा में बार्सिलोना ने कड़े मुकाबले में सेविया को हराने में सफलता हासिल की। प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम लिवरपूल मुकाबला गोलरहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ तो वहीं काराबाओ कप के फाइनल में मैनचेस्टर सिटी ने चेल्सी को हरा दिया। इस वीकेंड फुटबॉल के मैदान पर कुछ रिकॉर्ड भी बने और कुछ शानदार लम्हें भी देखने को मिले। पढ़ें वीकेंड पर फुटबॉल जगत में हुई महत्वपूर्ण चीजों के बारे में।
मेसी ने लगाया 50वां हैट्रिक
शनिवार की शाम खेले गए ला-लीगा मुकाबले में सेविया के खिलाफ लियोनल मेसी ने हैट्रिक लगाकर बार्सिलोना को 4-2 से जीत दिला दी। बार्सिलोना 1-0 से पीछे थी तब मेसी ने पहला गोल दागा और फिर दोबारा टीम के पीछे होने पर उन्होंने दूसरा गोल दागा। मेसी ने तीसरा गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई और अपना 50वां हैट्रिक पूरा किया। हालांकि, यह उनका बार्सिलोना के लिए 44वां हैट्रिक था। अर्जेंटीना के लिए भी वह छह हैट्रिक दाग चुके हैं।
मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम लिवरपूल मैच हुआ चोटों का शिकार
मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम लिवरपूल मुकाबले में चोटिल खिलाड़ियों की समस्या ने मैच पर गहरा प्रभाव डाला। पहले हाफ में ही यूनाइटेड को अपने तीन खिलाड़ी सब्सीट्यूट करने पड़े और जनवरी 2015 के बाद ऐसा करने वाली वह पहली प्रीमियर लीग टीम बन गई है। लिवरपूल बनाम यूनाइटेड मुकाबले में पहले हाफ में ही चार सब्सीट्यूशन हुए और फरवरी 2009 के बाद प्रीमियर लीग में पहली बार पहले हाफ में चार खिलाड़ी सब्सीट्यूट किए गए हैं।
आर्सनल का शानदार रन जारी
आर्सनल ने अपने पिछले छह होम मैच लगातार जीते हैं और कुल 12 होम मैचों में से उन्होंने 10 मैच जीते और दो ड्रॉ खेले हैं। अलेक्जेंडर लकाजेट ने लगातार चार होम मुकाबलों में गोल दागा है और मार्च 2012 के बाद ऐसा करने वाले वह पहले आर्सनल खिलाड़ी हैं। साउथहैम्पटन के खिलाफ पिछले चार प्रीमियर लीग गोल में हेनरिख मिखितार्यन शामिल रहे हैं जिसमें उन्होंने तीन गोल और एक असिस्ट किया है।
प्रीमियर लीग में 100 क्लीनशीट हासिल करने वाले सातवें गोलकीपर बने डे हेया
लिवरपूल के खिलाफ क्लीनशीट हासिल करके डेविड डे हेया मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 100 क्लीनशीट पूरे करने वाले दूसरे गोलकीपर बन गए हैं। इसके अलावा वह प्रीमियर लीग में 100 क्लीनशीट हासिल करने वाले सातवें गोलकीपर भी बन गए।
मैनचेस्टर सिटी ने रिकॉर्ड बनाते हुए जीता काराबाओ कप
मैनचेस्टर सिटी लगातार दूसरी बार काराबाओ कप का फाइनल खेल रही थी और दूसरी बार फाइनल पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा था। लगातार दोनों फाइनल सिटी ने पेनल्टी शूटआउट में जीते हैं। इसके अलावा सिटी ने अपने पिछले छह पेनल्टी शूटआउट मुकाबलों में जीत हासिल की है। हालांकि, प्रीमियर लीग में दो हफ्ते पहले 25 मिनट में ही चेल्सी के खिलाफ चार गोल दागने वाली सिटी इस मुकाबले में 25 मिनट तक एक भी शॉट नहीं ले सकी थी।