शानदार हैट्रिक लगाते हुए मेसी ने की रोनाल्डो के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी
क्या है खबर?
बीती रात खेले गए ला-लीगा मुकाबले में बार्सिलोना ने सेल्टा विगो को 4-1 से हरा दिया है।
स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने बार्सिलोना के लिए बेहतरीन हैट्रिक लगाई जिसमें दो खूबसूरत फ्री-किक गोल भी शामिल थे।
मेसी ने इस सीजन की पहली हैट्रिक लगाते ही अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
जाने क्या है वह रोनाल्डो का रिकॉर्ड जिसकी मेसी ने बराबरी की है।
हैट्रिक
ला-लीगा में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा हैट्रिक लगाने वाले खिलाड़ी बने मेसी
2018 में ही ला-लीगा छोड़ चुके रोनाल्डो के नाम लीग में सबसे ज़्यादा 34 हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड था।
बीती रात सेल्टा विगो के खिलाफ लगाया हैट्रिक मेसी का भी ला-लीगा में 34वां हैट्रिक था।
इसी के साथ ही मेसी ने रोनाल्डो के ला-लीगा में सबसे ज़्यादा हैट्रिक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
हालांकि, मेसी को ऐसा करने के लिए रोनाल्डो से 167 मुकाबले ज़्यादा खेलने पड़े हैं।
चैंपियन्स लीग
हाल ही लगातार 15 सीजन चैंपियन्स लीग में गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बने थे मेसी
2005-06 में बार्सिलोना के लिए अपना पहला चैंपियन्स लीग गोल दागने वाले मेसी ने लगातार 15वें सीजन चैंपियन्स लीग में गोल दागा।
मेसी लगातार 15 सीजन चैंपियन्स लीग में गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
पूर्व रियल मैैड्रिड खिलाड़ी राउल और वर्तमान मैड्रिड खिलाड़ी करीम बेंज़ेमा के अलावा वर्तमान युवेंटस खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लगातार 14 सीजन चैंपियन्स लीग में गोल दागे हैं।
अवार्ड
रोनाल्डो को पछाड़कर मेसी बने थे फीफा 'मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर'
लियोनल मेसी ने अब तक 5 बार बैलन डे ऑर जीता है, लेकिन पहली बार उन्होंने फीफा मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड को अपने नाम किया है।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2016 और 2017 में लगातार चैंपियन्स लीग जीती थी और यह अवार्ड अपने नाम किया था।
2018 में लूका मॉड्रिच ने चैंपियन्स लीग जीती थी और विश्व कप में फाइनल तक पहुंचेे थे जिसके बाद उन्हें 'मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर' चुना गया था।