फीफा वर्ल्ड इलेवन की घोषणा, मेसी-रोनाल्डो लगातार 13वीं बार शामिल, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
बीती रात मिलान में फीफा ने अपने सालाना अवार्ड्स की घोषणा की जिसमें लियोनल मेसी को साल का बेस्ट मेल प्लेयर चुना गया। इस अवार्ड के लिए मेसी को युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लिवरपूल के साथ पिछले सीजन के चैंपियन्स लीग विजेता रहने वाले वर्जिल वान डाइक से कड़ी चुनौती मिली। फीफा ने अपनी वर्ल्ड इलेवन भी घोषित की जिसमें मेसी-रोनाल्डो को लगातार 13वीं बार जगह मिली है।
इस बार भी मैड्रिड के खिलाड़ियों का जलवा
रियल मैड्रिड और चैंपियन्स लीग का नाता बेहद खास रहा है। इस सीजन मैड्रिड के चार खिलाड़ियों को वर्ल्ड इलेवन की टीम में जगह मिली है। हालांकि, ईडन हजार्ड इसी सीजन चेल्सी से मैड्रिड आए हैं। पिछले सीजन वर्ल्ड इलेवन की टीम में मैड्रिड के चार तो वहीं 2017 में पांच खिलाड़ियों को जगह मिली थी। मार्सेलो और सर्जियो रामोस की जोड़ी पांच साल से लगातार वर्ल्ड इलेवन की टीम में शामिल हो रही है।
इस बार मिली चार नए खिलाड़ियों को जगह
पिछले सीजन की वर्ल्ड इलेवन टीम में मैनचेस्टर यूनाइटेड के गोलकीपर डेविड डे हेया को जगह मिली थी और इस सीजन उनकी जगह ली है लिवरपूल के गोलकीपर अलिसन बेकर ने। मैड्रिड के रफाएल वरान और PSG के दानी आल्वेस की जगह इस सीजन लिवरपूल के वर्जिल वान डाइक और युवेंटस के डे लिट को मिली है। चेल्सी के न्गोलो कांटे की जगह इस सीजन मिडफील्ड में बार्सिलोना के फ्रैंकी डी जोंग को शामिल किया गया है।
इन खिलाड़ियों ने बचाई अपनी जगह
रियल मैड्रिड के मिडफील्डर और पिछले साल के बेस्ट मेल प्लेयर लूका मॉड्रिच इस सीजन भी अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं। मैड्रिड डिफेंडर्स मार्सेलो और रामोस की जोड़ी इस सीजन भी टीम में बनी हुई है। पिछले सीजन की फ्रंट-4 इस सीजन भी बरकरार है जिसमें PSG के किलियन एम्बाप्पे, युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मैड्रिड के ईडन हजार्ड शामिल हैं। बार्सिलोना स्टार लियोनल मेसी को स्ट्राइकर के रूप मेें टीम में शामिल किया गया है।
इस साल की फीफा वर्ल्ड इलेवन टीम
अलिसन बेकर (गोलकीपर, लिवरपूल), वर्जिल वान डाइक (लिवरपूल), डे लिट (युवेंटस), सर्जियो रामोस (रियल मैड्रिड), मार्सेलो (रियल मैड्रिड), लूका मॉड्रिच (रियल मैड्रिड), फ्रैंकी डे जोंग (बार्सिलोना), किलियन एम्बाप्पे (PSG), क्रिस्टियानो रोनाल्डो (युवेंटस), ईडन हजार्ड (रियल मैड्रिड) और लियोनल मेसी (बार्सिलोना)।