बैलन डे ऑर ड्रीम टीम में शामिल किए गए मेसी और रोनाल्डो, दिग्गजों की भरमार
क्या है खबर?
फ्रांस फुटबॉल द्वारा घोषित की गई ग्रेटेस्ट टीम ऑफ ऑल टाइम में फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो दोनों को जगह मिली है।
कोरोना वायरस के कारण इस साल बैलन डे ऑर अवार्ड को रद्द करने वाली साप्ताहिक मैग्जीन ने इस साल इतिहास की अपनी सबसे बेहतरीन फुटबॉल प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है।
आइए जानते हैं किन-किन खिलाड़ियों को मिली है इस प्लेइंग इलेवन में जगह।
जानकारी
बैलन डे ऑर की ड्रीम टीम
गोलकीपर: लेव यासिन। डिफेंडर्स: काफू, फ्रांज बेकेन्बाउर और पाउलो माल्दीनी। मिडफील्डर्स: लोथर मैथस, ज़ावी, पेले और माराडोना। फारवर्ड: लियोनल मेसी, रोनाल्डो और क्रिस्टियानो रोनाल्डो।
रोनाल्डो
ब्राजीली रोनाल्डो चुने गए बेस्ट सेंटर फारवर्ड
ब्राजील के पूर्व खिलाड़ी रोनाल्डो नजारियो को टीम में नंबर-9 पोजीशन पर रखा गया है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर कहा, "फ्रांस फुटबॉल की ड्रीम टीम में ऑल टाइम का बेस्ट सेंटर फारवर्ड चुना जाना मेरे लिए गर्व की बात है।"
रियल मैड्रिड और FC बार्सिलोना दोनों के लिए खेल चुके रोनाल्डो ने दो बार बैलन डे ऑर अवार्ड हासिल किया है।
ब्राजील के साथ उन्होंने दो बार विश्व कप भी जीता है।
पेले और माराडोना
पेले और माराडोना को मिली टीम में जगह
दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर माने जाने वाले पेले को हाल ही में इस दुनिया को अलविदा कहने वाले डिएगो माराडोना के साथ इस टीम में शामिल किया गया है।
साउथ अमेरिका के दो महान फुटबॉलर्स लंबे समय तक दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर का तमगा हासिल करने की रेस में रहे हैं।
पेले ने तीन विश्व कप जीते हैं तो वहीं माराडोना ने 1986 में अकेले दम पर अर्जेंटीना को विश्व चैंपियन बनाया था।
प्रतिक्रिया
मेसी और रोनाल्डो ने दी अपनी प्रतिक्रिया
मेसी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "बैलन डे ऑर ड्रीम टीम में जगह पाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे चुनने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हं और इसमें चुने गए सभी खिलाड़ियों को मेरी तरफ से शुभकामनाएं।"
रोनाल्डो ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "क्या शानदार ड्रीम टीम है। वे सभी मेरी इज्जत और प्यार के हकदार हैं और मैं इतने अदभुत खिलाड़ियों के बीच होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं।"
ट्विटर पोस्ट
फ्रांस फुटबॉल द्वारा घोषित की गई ड्रीम टीम
⭐After the votes of 140 journalists from all around the world, here is the #BOdreamteam with 11 best players of all time ! ⭐ pic.twitter.com/FsKAoSyGZL
— France Football (@francefootball) December 14, 2020