पुरुष हॉकी विश्व कप: दक्षिण कोरिया ने जापान को 2-1 से हराया, जानिए अन्य नतीजे
क्या है खबर?
ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित हो रहे पुरुष हॉकी विश्व कप में मंगलवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में दक्षिण कोरिया ने जापान को 2-1 से हरा दिया।
दोनों एशियाई टीमों के बीच मैदान में जोरदार संघर्ष देखने को मिला, लेकिन अंत में बाजी कोरियन टीम ने मारी।
दक्षिण कोरिया टीम की यह दो मैचों में लगातार जीत है, दूसरी ओर जापान के लिए आगे की राह काफी मुश्किल हो गई है, टीम की यह लगातार दूसरी हार है।
पहला क्वार्टर
पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने दागा एक-एक गोल
जापान ने मुकाबले के पहले क्वार्टर से ही आक्रामक खेल की शुरुआत की ओर पहले मिनट में ही नागायोशी केन ने गोल दाग दिया।
कुछ देर बाद अकिरा ताकाशासी ने भी गोल का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे।
कुछ देर बाद ही दक्षिण कोरिया की ओर से ली जुंगजून (8वां मिनट) ने गोल करते हुए टीम को मैच में 1-1 से बराबरी दिलाई।
पहले क्वार्टर में दक्षिण कोरिया को पेनल्टी कॉर्नर भी मिला, लेकिन वह गोल करने से चूक गई।
दूसरा क्वार्टर
दूसरे क्वार्टर में दक्षिण कोरिया ने बनाई बढ़त
मैच का दूसरा क्वार्टर भी काफी रोमांचक रहा। इस बार दक्षिण कोरिया ने जापान के आक्रमण का जवाब अधिक आक्रामकता के साथ देते हुए उसकी एक न चलने दी।
कोरियाई टीम के लिए एक बार फिर से जुंगजून ने मोर्चा संभालते हुए मैच के 23वें मिनट में गोल दागकर टीम को फिर बढ़त दिला दी।
दूसरे क्वार्टर में कोरियाई खिलाड़ी जुंग मानजेय को 27वें मिनट में ग्रीन कार्ड दिखाया गया।
तीसरा और चौथा क्वार्टर
गोलरहित रहा तीसरा और चौथा क्वार्टर
तीसरे क्वार्टर का खेल शुरू ही हुआ था कि जापान को पेनल्टी कॉर्नर मिल गया, लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई।
तीसरे क्वार्टर में तमामल कोशिशों के बावजूद दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं और दक्षिण कोरिया ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा।
चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच गोल करने के लिए होड़ सी दिखाई दी। हालांकि किसी भी टीम को इसमें सफलता हाथ नहीं लगी और मैच 2-1 से दक्षिण कोरिया के पक्ष में रहा।
जर्मनी बनाम बेल्जियम
जर्मनी और बेल्जियम के बीच 2-2 से बराबरी पर रहा मुकाबला
मंगलवार को खेले गए एक अन्य मुकाबले में जर्मनी और बेल्जियम के बीच मुकाबला 2-2 से बराबरा पर छूटा।
बेल्जियम के लिए शार्लीयर सेड्रिक ने मैच के नौंवे मिनट में गोल करते हुए टीम की बढ़त दिलाई।
दूसरे क्वार्टर जर्मनी की ओर से वेलेन निकलास ने 22वें मिनट में गोल कर टीम को मैच में बराबरी दिलाई।
तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ, चौथे क्वार्टर में जर्मनी के ग्रामबश टॉम और बेल्जियम के लिए वेग्नेज विक्टर ने गोल दागा।