बेयरस्टो की स्टंपिंग पर कोच मैकुलम की प्रतिक्रिया, कहा- पूरी सीरीज पर दिखेगा विवाद का असर
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया एशेज 2023 का दूसरा टेस्ट रोमांचक रहा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान जॉनी बेयरस्टो के स्टंपिंग पर हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी क्रम में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की आलोचना की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस विवाद के बाद इंग्लैंड और एकजुट होकर खेलेगी। इस विवाद पर विस्तार से नजर डालते हैं।
क्या था बेयरस्टो के आउट होने का विवादित मामला?
लॉर्ड्स टेस्ट की चौथी पारी के दौरान कैमरून ग्रीन ने शॉर्ट बॉल फेंकी और बल्लेबाजी कर रहे बेयरस्टो ने उसे छोड़ दिया। गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के पास चली गई। इसी बीच बेयरस्टो दूसरे छोर पर खड़े बेन स्टोक्स की ओर चल पड़े और पीछे से कैरी ने गेंद स्टंप पर मार दी। इसके बाद थर्ड अम्पायर ने उन्हें आउट करार दिया। दिलचस्प रूप से गेंद के एक्शन में होने के दौरान ही बेयरस्टो क्रीज से बाहर निकल गए थे।
बल्लेबाजी करने आए ब्रॉड ने दी विवाद को और हवा
जीत के लिए 371 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 193 रन के टीम स्कोर पर बेयरस्टो का विकेट खो दिया था। इस विकेट के साथ ही मैच का पलड़ा ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर झुक गया था। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी विकेटकीपर कैरी से अपनी निराशा जाहिर की थी। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान कैरी से कहा, "इसके लिए तुम हमेशा याद रखे जाओगे।"
विवाद का सीरीज पर पड़ेगा प्रभाव- मैकुलम
मैकुलम ने कहा कि इस विवाद का सीरीज पर प्रभाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह का खेल खेला, उन्हें उसी के साथ रहना होगा। मुझे लगता है कि इस विवाद का असर सीरीज में हो सकता है। मुझे नहीं पता कि यह गुस्सा है, लेकिन हमारी टीम आगे के लिए उत्साहित है। एक कोच के रूप में कई बार आपको भावनाओं को कम करना पड़ता है लेकिन कई बार आप खुद को नहीं रोकते हो।"
अब मैकुलम की खूब हुई आलोचना
'खेल भावना' की बात करने वाले मैकुलम पर सोशल मीडिया पर खूब निशाना साधा गया। दरअसल, मैकुलम बतौर खिलाड़ी खुद इस तरह से विपक्षी बल्लेबाज को आउट कर चुके हैं। 2006 में मैकुलम ने मुथैया मुरलीधरन को तब आउट किया था जब श्रीलंकाई खिलाड़ी अपने साथी कुमार संगाकारा के शतक का जश्न मनाने के लिए क्रीज से बाहर निकले थे। बता दें कि इसके लिए पूर्व कीवी कप्तान ने कई सालों बाद माफी भी मांगी थी।
विवाद पर दो गुटों में बंट गया क्रिकेट जगत
रीप्ले में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता था कि बेयरस्टो रन दौड़ने के लिए नहीं जा रहे थे। हालांकि, वह नियमों के मुताबिक आउट थे। नियम के अनुसार, बल्लेबाज तब तक क्रीज नहीं छोड़ सकता जब तक कि गेंद डेड न हो जाए। ऐसे में क्रिकेट जगत इस विवाद पर दो गुटों में बंट गया। एक पक्ष नियमों का हवाला देते हुए इस आउट को सही ठहराने लगा। दूसरा पक्ष ऑस्ट्रेलियाई टीम की खेल भावना पर सवाल उठाने लगा।
सीरीज में पिछड़ रही है इंग्लिश टीम
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2023 के पहले टेस्ट को 2 विकेट से जीतकर बढ़त बनाई थी। इसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट को मेहमान टीम ने 43 रन से जीतकर बढ़त को दोगुना कर दिया था। अब कंगारू टीम के पास एशेज सीरीज को जीतने का सुनहरा मौका है। बता दें कि एशेज के पिछले संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर खेलते हुए 4-0 से सीरीज जीती थी।