Page Loader
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ से भी बाहर हुए शिखर धवन, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ से भी बाहर हुए शिखर धवन, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

Dec 11, 2019
02:48 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारत को टी-20 सीरीज़ के बाद वेस्टइंडीज़ के साथ 15 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है। जानकारी के मुताबिक चोटिल शिखर धवन अब वनडे सीरीज़ से भी बाहर हो गए हैं। धवन की जगह BCCI ने भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है। आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।

इंजरी

सैयद मुशताक अली ट्रॉफी में चोटिल हुए थे शिखर धवन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिखर धवन को सैयद मुशताक अली ट्रॉफी में घुटने में चोट लग गई थी। इस ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेल रहे धवन महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। धवन की चोट की फोटो और अस्पताल में उनके इलाज के वक्त की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल भी हुई थी। बता दें कि इसी चोट के कारण धवन टी-20 सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

मौका

मयंक को मिला शानदार फॉर्म का ईनाम

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस साल टेस्ट क्रिकेट के आठ मैचों में मयंक ने 68.54 की शानदार औसत से भारत के लिए सबसे ज्यादा 754 रन बनाए हैं। साथ ही मयंक ने कर्नाटक के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में भी शानदार खेल दिखाया है। लिस्ट ए क्रिकेट में मयंक ने 79 मैचों में 3,869 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।

सवाल

टी-20 सीरीज़ में केएल राहुल कर रहे हैं ओपनिंग, क्या वनडे में मयंक को मिलेगा मौका

गौरतलब है कि टी-20 सीरीज़ में धवन की जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन सैमसन को पहले दोनों टी-20 में अंतिम ग्यारह में मौका नहीं मिला था। टी-20 सीरीज़ में धवन की जगह केएल राहुल ओपनिंग कर रहे हैं। राहुल ने पहले टी-20 में 62 और दूसरे टी-20 में 11 रनों की पारियां खेली थी। ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या वनडे सीरीज़ में मयंक को मौका मिलेगा या राहुल ही ओपनिंग करेंगे।

जानकारी

वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम

भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।