भारत बनाम वेस्टइंडीज: वनडे सीरीज़ में धवन की जगह टीम में आ सकते हैं मयंक अग्रवाल
क्या है खबर?
चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा रहने के बावजूद शिखर धवन को टीम से बाहर होना पड़ा था।
धवन की चोट अब तक पूरी तरह सही नहीं हुई है और इसी कारण उनका वनडे सीरीज़ से भी बाहर होना लगभग तय है।
हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो धवन के विकल्प के रूप में टेस्ट ओपनर मयंक अग्रवाल को चुना गया है।
आइए जानें पूरी खबर।
रिपोर्ट्स
सिलेक्शन कमेटी ने सुझाया मयंक का नाम- सूत्र
BCCI से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, "सिलेक्शन कमेटी ने टीम मैनेजमेंट के साथ विचार करके धवन के विकल्प के रूप में मयंक का नाम सुझाया है। धवन फिलहाल रिहैब से गुजर रहे हैं।"
ऐसा माना जा रहा है कि फिलहाल तमिलनाडु के खिलाफ कर्नाटक के लिए रणजी खेल रहे मयंक चेन्नई में होने वाले पहले वनडे से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
मौका
लिस्ट-ए के बेहतरीन रिकॉर्ड के कारण मयंक को मिला मौका- सूत्र
धवन के विकल्प के तौर पर मयंक के अलावा युवा पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल के नामों पर भी विचार किया जा रहा था, लेकिन मयंक के लिस्ट-ए रिकॉर्ड ने उन्हें मौका दिलाया।
BCCI सूत्र के मुताबिक, "लिस्ट-ए क्रिकेट में 50 से ज़्यादा की औसत और 100 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 13 शतकों ने मयंक को यह मौका दिलाया है। शॉ और गिल के नामों पर भी विचार किया जा रहा था।"
चोट
फॉर्म से जूझ रहे धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हुए थे चोटिल
शिखर धवन विश्व कप 2019 से अंगूठा टूटने के कारण वापस आ गए थे और उसके बाद से ही वह फॉर्म हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में औसत प्रदर्शन करने के बाद धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते समय चोटिल हो गए थे।
धवन के बाएं घुटने में चोट लगी थी और उनका घाव अभी भरा नहीं है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिला।
2023 विश्व कप
2023 विश्व कप के लिए ओपनर्स की खेप तैयार करना चाहता है भारत
2019 विश्व कप का सेमीफाइनल गंवाने वाली भारतीय टीम अभी से 2023 विश्व कप के बारे में सोचने लगी है।
यही कारण है कि धवन को भविष्य के लिए नहीं देखा जा रहा है क्योंकि अगले विश्व कप तक वह 37 साल के हो जाएंगे।
टीम मैनेजमेंट के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, "यही समय है कि हम ओपनर्स का एक पूल बना लें और देखें कि 2023 में कौन रोहित का साथ दे सकता है।"
विचार
मयंक की टेस्ट की फॉर्म को भुनाना चाहिए!
मयंक नौ टेस्ट मैचों में 67 की औसत के साथ 872 रन बना चुके हैं जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
IPL में उन्होंने यह भी दिखाया है कि वह लंबे स्ट्रोक खेल सकते हैं और तेजी के साथ रन बना सकते हैं।
टेस्ट में उनके प्रचंड फॉर्म को वनडे में भी भुनाया जाना चाहिए।
लिस्ट-ए में मयंक ने 79 मैचों में 3,869 रन बनाए हैं जिसमें 13 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।