डेविड वार्नर के संन्यास के बाद स्मिथ-लाबुशेन के बल्लेबाजी क्रम में हो सकते हैं अहम बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार अगले साल जनवरी में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। पाकिस्तान टीम के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच उनका आखिरी मैच होगा। वार्नर ने वर्षों तक ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी का भार अपने कंधों पर उठाया है। उनके जाने से निश्चित रूप से टीम में बड़ा खालीपन आएगा, जिसे भरना मुश्किल होगा। आइए इस खबर के बारे में अधिक जानते हैं।
किसी को सीधे सलामी बल्लेबाज के रूप में नहीं उतारा जाएगा- मैक्डोनाल्ड
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने संकेत दिया है कि वार्नर की जगह भरना वास्तव में काफी चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के पास योग्य खिलाड़ियों की कमी नहीं है और हम उचित रणनीति के तहत उनकी जगह भरने का प्रयास करेंगे। किसी भी बल्लेबाज को सीधे सलामी बल्लेबाज के रूप में नहीं उतारा जा सकता है।" व्यापक रूप से माना जा रहा है कि वार्नर का प्रतिस्थापन कैमरून बैनक्रॉफ्ट, मार्कस हैरिस या मैट रेनशॉ में से एक होगा।
हमारे सभी खिलाड़ियों में फेरबदल करने और उसके सफल होने की क्षमता- मैक्डोनाल्ड
मैक्डोनाल्ड ने कहा, "हमने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में ऐसा पहले भी होते देखा है। डेविड बून तीसरे से ओपनिंग करने आए थे। जस्टिन लैंगर तीसरे से ओपनिंग करने आए। इसी प्रकार शेन वॉटसन छठे से ओपनिंग करने आए थे।" उन्होंने आगे कहा, "हमारे सभी खिलाड़ियों में फेरबदल करने और उसके सफल होने की क्षमता है। उम्मीद है कि वार्नर को पाकिस्तान के खिलाफ उनकी विदाई टेस्ट सीरीज दी जाएगी। हालांकि, उनके चयन पर अभी भी विचार किया जाना बाकी है।"
कैमरून ग्रीन को लेकर क्या बोले कोच?
टेस्ट टीम में कैमरून ग्रीन के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मैकडॉनल्ड्स ने कहा, "उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अधिकांश छठे नंबर पर बल्लेबाजी की है। घरेलू क्रिकेट में वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और शेफील्ड शील्ड में उनका औसत 50 के करीब है। हमेशा यह विचार होता है कि आप संभावित रूप से अपने सर्वश्रेष्ठ 6 बल्लेबाजों को श्रेष्ठ रूप में देखना चाहते हैं।"
बल्लेबाजी क्रम में बदलाव पर क्या बोले मैक्डोनाल्ड?
मैक्डोनाल्ड ने कहा, "यदि जनवरी में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किसी बल्लेबाज को नई स्थिति में ले जाया जाता है तो संभावित और सबसे सरल विकल्प मार्नस लाबुशेन होंगे। उन्हें एक स्थान ऊपर जाना होगा, उसके बाद स्टीव स्मिथ नंबर-3 पर लौटेंगे। इसके बाद ट्रैविस हेड के लिए प्रमोशन हो सकता है। हालांकि, वह नंबर-5 पर इतना विनाशकारी है कि उसके स्थान के साथ छेड़छाड़ करना चुनौती होगी।"
वार्नर के टेस्ट क्रिकेट करियर पर एक नजर
27 वर्षीय वार्नर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक कुल 109 मैच खेले हैं। 199 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 44.43 की औसत और 70.37 की स्ट्राइक रेट से 8,487 रन बनाए हैं। 335* रन के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 25 शतक और 36 अर्धशतक जमाए हैं। वार्नर टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के 7वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पहले नंबर पर पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (13,378) हैं।