
मैक्स ओडॉव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगाया अपना तीसरा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
नीदरलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडॉव जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शतक बनाने से चूक गए हैं।
जीत के लिए मिले 272 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वह 103 गेंदों में 81 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। यह जिम्बाब्वे के खिलाफ उनका तीसरा अर्धशतक रहा है।
आइए उनकी पारी पर एक नजर डालते हैं।
अर्धशतकीय पारी
ओडॉव ने लगाया करियर का 8वां अर्धशतक
ओडॉव ने शुरुआत में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के सामने संभलकर बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 59 गेंदों का सहारा लिया।
क्रीज पर टिक जाने के बाद उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट लगाए। उन्हें दूसरे छोर से टॉम कूपर का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 74 रन की बेहतरीन पारी खेली।
ओडॉव और कूपर की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 152 गेंदों में 125 रन की अहम साझेदारी की। यह ओडॉव के वनडे करियर का 8वां अर्धशतक रहा।
वनडे करियर
ओडॉव ने 2019 में खेला था अपना पहला वनडे मैच
ओडॉव ने साल 2019 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ही वनडे अंतरराष्ट्रीय में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 22 वनडे मैचों में लगभग 38 की औसत से 750 से अधिक रन बना लिए हैं।
इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन है, जो उन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था।
आज के मैच में उनके पास अपना पहला शतक बनाने का शानदार मौका था, लेकिन वह इसे भुना नहीं सके।
बनाम जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार रहा है ओडॉव का प्रदर्शन
ओडॉव को जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्लेबाजी करना बेहद पसंद है। उनके इस टीम के खिलाफ जबरदस्त आंकड़े रहे हैं।
29 वर्षीय इस सलामी बल्लेबाज ने अब तक जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ 4 वनडे खेले हैं, जिसमें 82 की अविश्वसनीय औसत से 246 रन अपने नाम कर लिए हैं।
वह इस टीम के खिलाफ अब तक 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 86 रन रहा है।