ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, कोचिंग स्टाफ में हुए शामिल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने आधिकारिक रूप से यह जानकारी दी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने और कोचिंग में शामिल होने के बावजूद वेड बिग बैश लीग (BBL) सहित कुछ फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
क्रिकेट के बाद कोचिंग मेरी प्राथमिकता रही है- मैथ्यू वेड
अपने संन्यास के बारे में बात करते हुए वेड ने कहा, "मुझे पूरी तरह से पता था कि पिछले टी-20 विश्व कप के बाद मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत हो गया है। पिछले 6 महीनों में जॉर्ज बेली और एंड्रयू मैकडोनाल्ड के साथ मेरी अंतरराष्ट्रीय संन्यास और कोचिंग के बारे में लगातार बातचीत होती रही है। पिछले कुछ सालों से कोचिंग मेरी प्राथमिकता रही है और सौभाग्य से मुझे कुछ बेहतरीन अवसर मिले हैं।"
वेड ने अपने साथी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया
वेड ने आगे कहा, "मैं अपने सभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथियों, कर्मचारियों और कोचों को धन्यवाद देना चाहता हूँ। मैंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुनौतीपूर्ण यात्रा का आनंद लिया। मेरे आस-पास अच्छे लोगों के बिना मैं कभी भी खुद से उतना नहीं निकाल पाता जितना मैंने किया।" बता दें कि वेड पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए आंद्रे बोरोवेक के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे।
ऑस्ट्रेलिया से टी-20 विश्व कप जीत चुके हैं वेड
वेड आखिरी बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में टी-20 विश्व कप 2024 में नजर आए थे। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 विश्व कप 2021 जीत चुके हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों पर नाबाद 41 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। वेड ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 92 मैच खेले हैं, जिसमें 26.13 की औसत से 1,202 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 80 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक लगाए हैं।
ऐसा रहा है वेड का वनडे और टेस्ट करियर
वेड ने 97 वनडे में 26.29 की औसत से 1,867 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाए थे। वेड ने 2012 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने एक दशक से लम्बे करियर में 36 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 29.87 की औसत से 1,613 रन अपने नाम किए थे। इस बीच उन्होंने 117 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए थे।