Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: मैथ्यू वेड ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 5,000 रन, जानिए आंकड़े
मैथ्यू वेड ने पूरे किए 5,000 टी-20 रन (तस्वीर: एक्स/@cricketcomau)

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: मैथ्यू वेड ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 5,000 रन, जानिए आंकड़े

Feb 09, 2024
05:41 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मैच में अपनी 21 रन की पारी के दौरान 10वां रन बनाते ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट 5,000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने आखिरी ओवरों में 13 गेंदों में 21 रन की शानदार पारी खेलकर टीम के स्कोर को 213/7 तक पहुंचाने में मदद की। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

उपलब्धि

वेड ने 251 मैचों में पूरे किए 5,000 टी-20 रन

वेड ने 5,000 टी-20 रन पूरे करने के लिए 251 मैच खेले हैं। इस प्रारूप में उनकी औसत 27 और स्ट्राइक रेट 136 से अधिक की है। वह टी-20 क्रिकेट में 1 शतक और 27 अर्द्धशतक भी जड़ चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 130* रन का रहा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस प्रारूप में विकेट के पीछे भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 133 कैच और 20 स्टंपिंग की है। उन्होंने 2011 में अपना टी-20 डेब्यू किया था।

करियर

कैसा रहा है वेड का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर? 

वेड ने साल 2011 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। वह अब तक 81 मैच की 62 पारियों में 27.14 की औसत और 135.38 की स्ट्राइक रेट से 1,167 रन बना चुके हैं। इस दौरान वह केवल 3 अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे हैं। 36 वर्षीय खिलाड़ी ने आखिरी बार 2022 ICC टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद पिछले साल नवंबर में वापसी की थी।

BBL

BBL में 9वें सर्वाधिक रन वेड के नाम

वेड 3 बिग बैश लीग (BBL) टीमों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है। वह 99 BBL मैचों में 31.16 की औसत से 2,649 रन बना चुके हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 140.75 की रही है। इसमें 19 अर्द्धशतक और एक शतक शामिल है। उनके नाम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी 13.77 की औसत से 179 रन दर्ज हैं।