डेब्यू टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने मैथ्यू स्पूर्स
अल-अमेरात में टी-20 विश्व कप 2022 के क्वालीफायर्स शुरु हो चुके हैं। ग्रुप-A के दूसरे मैच में कनाडा और फिलीपींस की टीमों की भिड़ंत हुई थी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा के लिए मैथ्यू स्पूर्स ने नाबाद 108 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के साथ ही वह डेब्यू मुकाबले में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आइए जानते हैं स्पूर्स का रिकॉर्ड और उनका करियर।
डेब्यू टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने स्पूर्स
स्पूर्स ने 66 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने रयान पठान (73) के साथ पहले विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी की थी। वह टी-20 अतंरराष्ट्रीय में डेब्यू मुकाबले में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सर्बिया के लेस्ली डनबर ने 2019 में बुल्गारिया के खिलाफ टी-20 डेब्यू मुकाबले में नाबाद 104 रनों की पारी खेली थी।
118 रनों से कनाडा ने जीता मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा ने 216/1 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था और यह फिलीपींस के बल्लेबाजों के लिए काफी बड़ा साबित हुआ। फिलीपींस ने 20 ओवर्स में केवल पांच ही विकेट गंवाए, लेकिन इस दौरान उन्होंने केवल 98 ही रन भी बनाए थे। डेनिएल स्मिथ ने अपनी टीम के सबसे अधिक 35 रनों की पारी खेली थी। कनाडा ने 118 रनों से मैच अपने नाम किया।
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर-23 तक खेल चुके हैं स्पूर्स
22 साल के स्पूर्स ऑस्ट्रेलियाई मूल के हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर-19 क्रिकेट भी खेला है। 2017 में उन्हें वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से रूकी कॉन्ट्रैक्ट भी मिला था। वह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की अंडर-23 टीम के लिए भी खेल चुके हैं। हालांकि, टी-20 विश्व क्वालीफायर्स के लिए कनाडा की टीम में उन्हें जगह मिली और डेब्यू मैच में ही उन्होंने शानदार रिकॉर्ड बना दिया।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अब तक कनाडा की ओर से दो बल्लेबाज डेब्यू टी-20 में शतक लगा चुके हैं। एक से अधिक बल्लेबाजों द्वारा डेब्यू मैच में शतक लगाने वाला कनाडा पहला देश बन गया है।