अगली खबर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: घुटने में चोट लगने के बाद स्कैन के लिए भेजा गया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 10, 2023
01:29 pm
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में बैकफुट पर नजर आ रही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को एक और झटका लगा है। टीम के बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं। रेनशॉ को घुटने में चोट लगी है और उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया है। उनकी जगह एस्टन एगर फील्डिंग कर रहे हैं।
स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है।
बल्लेबाजी
रेनशॉ का चयन खड़े कर रहा सवाल
13वां टेस्ट खेल रहे रेनशॉ बल्लेबाजी में प्रभावित नहीं कर सके थे और पहली गेंद पर ही रविंद्र जडेजा का शिकार बन गए थे।
रेनशॉ को टीम में शामिल करने पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि इसके लिए ट्रेविस हेड को बाहर बैठना पड़ा है।
हेड ने पिछली सात में से पांच टेस्ट पारियों में 50 से अधिक रन बनाए हैं। जनवरी 2021 से वह ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।