
मैट हेनरी पाकिस्तान के खिलाफ शेष टी-20 सीरीज से हुए बाहर, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के बीच मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है।
सीरीज के आखिरी 2 मैचों के लिए टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उनकी जगह अब तेज गेंदबाज जैक फाउल्केस को शामिल किया है। बता दें कि न्यूजीलैंड टीम फिलहाल इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए है।
कारण
चोट से नहीं उबर पाए हेनरी
हेनरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में कैच लेने के प्रयास में कंधे में चोट लग गई थी। उसके बाद उन्होंने दर्द के साथ मैच खेला था।
इसके बाद उनकी चोट को देखते हुए उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती 3 मैचों से आराम दिया गया था, लेकिन वह अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं।
ऐसे में उन्होंने आखिरी 2 मैचों से भी बाहर रहने का फैसला किया है।
बयान
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जारी किया बयान
न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "तेज गेंदबाज हेनरी पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के शेष मैच से बाहर हो गए हैं, क्योंकि वह अपनी चोट के पुनर्वास कार्यक्रम में लगे हुए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज जैक फाउल्केस को शामिल किया गया है।"
बयान के अनुसार, शुरुआती तीन मैचों में टीम का हिस्सा रहे विल ओरूर्के को काइल जैमीसन की अनुपस्थिति में अंतिम 2 मैचों के लिए भी टीम में जगह दी है।