वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हुए कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। हेनरी का चयन टी-20 और वनडे दोनों सीरीज के लिए हुआ था, लेकिन वह दौरे पर एक भी मैच नहीं खेल सके हैं।
अभ्यास के दौरान ही उन्हें परेशानी महसूस हुई थी और इसमें सुधार नहीं होने के कारण उन्हें दौरे से बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह बेन सिएर्स को टीम में लाया गया है।
बयान
इस तरह दौरे से बाहर होना शर्मनाक- गैरी स्टीड
कीवी हेडकोच गैरी स्टीड ने कहा कि दौरे से इस तरह वापस घर जाने मैट के लिए शर्मनाक बात है।
उन्होंने आगे कहा, "भले ही चोट काफी गंभीर नहीं है, लेकिन हमें लगा था कि यदि उन्हें मैदान में उतारा जाएगा तो उनकी चोट और खराब हो सकती है। वह न्यूजीलैंड पहुंचते ही रिहैब शुरु करेंगे ताकि सितंबर की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए फिट हो सकें।"
बेन सिएर्स
सिएर्स ने नहीं खेला है कोई वनडे मुकाबला
24 साल के सिएर्स ने न्यूजीलैंड के लिए कोई वनडे मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन पिछले साल सितंबर में उन्होंने बांग्लादेश में अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। वह हाल ही में न्यूजीलैंड के नीदरलैंड दौरे का भी हिस्सा रहे थे।
नीदरलैंड में उन्होंने तीन विकेट हासिल किए थे। घरेलू क्रिकेट में सिएर्स ने 22 लिस्ट-ए मैचों में 28 विकेट हासिल किए हैं। सिएर्स सोमवार को पूरी टीम के साथ बारबाडोस जाएंगे।
जानकारी
वनडे सीरीज के लिए अब ऐसी है कीवी टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, बेन सिएर्स, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी और टिम साउथी।
शेड्यूल
टी-20 सीरीज में अजेय बढ़त ले चुकी है न्यूजीलैंड
तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कीवी टीम 2-0 से आगे चल रही है। उन्होंने पहला मैच 13 तो वहीं दूसरा मैच 90 रनों के अंतर से जीता था। सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार (14 अगस्त) को खेला जाना है।
इसके बाद 17 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है। वनडे सीरीज के अन्य दो मुकाबले 19 और 21 अगस्त को खेला जाएंगे। टी-20 सीरीज जमैका में हो रही है तो वहीं वनडे बारबाडोस में होगी।