इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेली गई कुछ बेहतरीन मैच जिताऊ टेस्ट पारियां
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम को इंग्लैंड में कड़ी चुनौती मिलती रही है। यही कारण रहा है कि भारतीय टीम इंग्लैंड की सरजमीं पर अब तक ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर सकी है। अब तक कुछ भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड में यादगार पारियां खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। आज हम इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेली गई मैच जिताऊ टेस्ट पारियों पर एक नजर डालते हैं।
वेंगसरकर के शतक से जीता भारत
1986 में लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था। उस मुकाबले में दिलीप वेंगसरकर ने शानदार शतक लगाया। यह भारत की इंग्लैंड के खिलाफ विदेशों में सिर्फ दूसरी जीत थी। वेंगसरकर ने पहली पारी में नाबाद 126 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 16 चौके भी लगाए। वेंगसरकर ने तीसरे और चौथे विकेट के लिए मोहिंदर अमरनाथ और मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ मिलकर 71-71 रन जोड़े थे।
वेंगसरकर ने इंग्लैंड में लगाया लगातार दूसरा शतक
लॉर्ड्स में पहली जीत दर्ज करने के बाद भारत ने लीड्स में हुए अगले टेस्ट में भी विजय हासिल की थी। भारत ने 1986 में लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड को 279 रनों से हराया था। पहले टेस्ट के हीरो वेंगसरकर ने दूसरे टेस्ट में भी शतक लगाया था। उन्होंने भारत की दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए थे। उनके शतक के बावजूद भारत की टीम दूसरी पारी में 207 रनों पर ही सिमट गई थी।
सचिन ने इंग्लैंड में बनाया अपना सर्वाधिक स्कोर
लीड्स में 2002 में हुए मैच में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 46 रनों के अंतर से हराया था। उस मैच में सचिन ने 19 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 193 रनों की पारी खेली थी और भारत ने 628/8 के स्कोर पर पारी घोषित की थी। सचिन के अलावा राहुल द्रविड़ और कप्तान सौरव गांगुली ने भी शतक लगाए थे। उस मैच में इंग्लैंड की टीम ने 273 और 309 रन बनाए थे।
रहाणे ने लगाया शतक, लॉर्ड्स में लम्बे अंतराल के बाद जीता भारत
2014 में, भारत ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मुकाबले में यादगार जीत दर्ज की थी। धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 95 रनों से हराकर 28 साल बाद लॉर्ड्स में कोई टेस्ट जीता था। उस मैच में अजिंक्या रहाणे ने 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 103 रन बनाए और भारत ने अपनी पहली पारी में 295 रन बनाए। उस मैच में इशांत (0/61 और 7/74) ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
कोहली ने खेली कप्तानी पारी
2018 में नॉटिंघम में हुए टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 203 रनों से हराया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में शानदार शतक (103) लगाया था। कोहली ने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके भी लगाए थे। उन्होंने दूसरी पारी में पुजारा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी (113) की थी। वहीं कोहली पहली पारी में भी शतक बनाने से चूक गए थे और उन्होंने 97 रन बनाए थे।