भारत के खिलाफ लगातार तीसरी हार से बच पाएगी अफ्रीका? जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन
क्रिकेट विश्व कप 2019 का आठवां मैच दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 5 जून, बुधवार को साउथहैम्पटन में भारतीय समयानुसार शाम 03:00 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम जीत के साथ विश्व कप अभियान की शुरुआत करने की कोशिश करेगी तो वहीं दक्षिण अफ्रीका खुद को लगातार तीसरी हार से बचाने की कोशिश करेगी। पढ़ें, मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज और ड्रीम इलेवन के बारे में।
जीत के साथ आगाज करना चाहेगी भारतीय टीम
भारतीय क्रिकेट टीम को वार्म-अम मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। नंबर चार पर खेलते हुए केएल राहुल ने शतक जमाया था और अपना दावा ठोका था। एम एस धोनी ने भी शतक लगाकर जबरदस्त फॉर्म में होने का संकेत दिया था। भारतीय टीम अफ्रीका की खराब फॉर्म का फायदा उठाकर जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।
लगातार तीसरी हार से बचना चाहेगी अफ्रीका
विश्व कप के पहले मुकाबले में ही अफ्रीका को मेज़बान इंग्लैंड ने 104 रनों से हराया था तो वहीं अपने दूसरे मुकाबले में अफ्रीका को बांग्लादेश के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। जिस तरह अफ्रीका का प्रदर्शन रहा है उनके लिए खुद को हार की हैट्रिक से बचा पाना बेहद मुश्किल होगा। अफ्रीका की गेंदबाजी पहले दो मैचों में बेहद खराब रही है और दोनों ही मैच में विपक्षी टीम ने 300 से ज़्यादा का स्कोर खड़ा किया है।
भारत और अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जड़ेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह। दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: हाशिम अमला, क्विंटन डिकॉक, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), एइडेन मार्करम, डेविड मिलर, जीन पॉल डुमिनी, एंडिले फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कगीसो रबाडा, लुंगी न्गीदी और इमरान ताहिर।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: हमारी बेस्ट Dream XI
विकेटकीपर- एम एस धोनी। बल्लेबाज़- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, हाशिम अमला, और डेविड मिलर। ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), जेपी डुमिनी और एंडिले फेहलुकवायो। गेंदबाज़- युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और कगीसो रबाडा। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।