
बांग्लादेश से 2015 विश्व कप की हार का बदला लेगी इंग्लैंड? जानें संभावित टीमें, ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
विश्व कप 2019 के 12वें मैच में मेज़बान इंग्लैंड का सामना बांग्लादेश से भारतीय समयानुसार शाम 3:00 बजे से कार्डिफ में होगा।
दोनों ही टीमों ने दो मुकाबले खेले हैं और एक जीत तथा एक हार झेली है। बांग्लादेश का विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।
इंग्लैंड जहां 2015 विश्व कप की हार का बदला लेना चाहेगी तो वहीं बांग्लादेश जीत के रास्ते पर वापस लौटना चाहेगी।
पढ़ें, मैच प्रीव्यू और ड्रीम इलेवन।
इंग्लैंड
मिली जुली रही है इंग्लैंड के लिए विश्व कप की शुरुआत
इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से हराकर विश्व कप 2019 की शुरुआत शानदार तरीके से की थी।
हालांकि, दूसरे मुकाबले में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हाई-स्कोरिंग मुकाबले में 14 रनों की करीबी हार झेलनी पड़ी थी।
इंग्लैंड को विश्व कप जीतने का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है और उनकी टीम भी इस बात की गवाही दे रही है।
अपने दिन पर इंग्लैंड किसी भी टीम को मात देने में सक्षम है।
बांग्लादेश
पहले दोनों मैचों में बांग्लादेश ने दिखाया है शानदार खेल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार खेल दिखाते हुए 21 रनों से जीत हासिल की थी।
दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ भले ही बांग्लादेश को हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन किसी भी क्षण वे मुकाबले से बाहर नहीं थे।
इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप में अपने शानदार रिकॉर्ड से बढ़े मनोबल का फायदा बांग्लादेश जरूर लेना चाहेगी।
प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेेवन: तमीम इकबाल, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमुदुल्लाह, मेंहदी हसन, मोसद्देक हुसैन, रुबेल हुसैन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान) और मुस्तफिजुर रहमान।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड।
Dream XI
इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश: हमारी बेस्ट Dream XI
विकेटकीपर- जोस बटलर।
बल्लेबाज़- जो रूट (उपकप्तान), सौम्या सरकार , महमुदुल्लाह और इयोन मोर्गन।
ऑलराउंडर- शाकिब अल हसन (कप्तान) और बेन स्टोक्स।
गेंदबाज़- जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकेट, मेंहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान।
टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।