Page Loader
IPL 2021, RCB बनाम KKR: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

IPL 2021, RCB बनाम KKR: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

Apr 17, 2021
02:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 18 अप्रैल को खेला जाएगा। RCB ने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है जबकि KKR ने एक जीत और एक हार हासिल की है। चेपॉक में होने वाले अगले मैच में KKR की टीम RCB के विजय रथ को रोकने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

संभावित एकादश

ऐसी हो सकती है KKR के प्लेइंग इलेवन

KKR की टीम अनुभवी हरभजन सिंह का सही से उपयोग नहीं कर सकी है। अब तक खेले दो मैचों में हरभजन से सिर्फ तीन ही ओवर गेंदबाजी करवाई गई है। ऐसे में उनकी जगह अगले मैच में कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। उनकी उपस्थिति में स्पिन विभाग में विविधता आ जाएगी। संभावित एकादश: गिल, त्रिपाठी, राणा, मोर्गन (कप्तान), कार्तिक (विकेटकीपर), रसेल, शाकिब, कमिंस, कुलदीप, कृष्णा और चक्रवर्ती।

संभावित एकादश

इस बदलाव के साथ उतर सकती है RCB

पिछले मैच में देवदत्त पडिक्कल अच्छी शुरुआत दिलवाने में नाकाम रहे हैं। लेकिन टीम प्रबंधन उन पर भरोसा बरकरार रखेगी। वहीं पिछले मैच में सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी करने वाले डेनियल क्रिस्चियन की जगह केन रिचर्ड्सन को मौका मिल सकता है। टीम ने दोनों मुकाबले जीते हैं ऐसे में ज्यादा बदलाव की संभावना नजर नहीं आती है। संभावित एकादश: कोहली (कप्तान), पडिक्कल, शाहबाज, मैक्सवेल, डिविलियर्स, सुंदर, जैमीसन, रिचर्ड्सन, हर्षल, सिराज और चहल।

अपडेट

टीम अपडेट

ऑस्ट्रेलिया के केन रिचर्ड्सन और एडम जैम्पा ने अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा कर लिया है। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी भी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। RCB टीम के डायरेक्टर माइक हेसन ने इस बात की जानकारी दी थी। हालांकि, RCB में युजवेंद्र चहल के अलावा ऑलराउंडर के रूप में कई स्पिन विकल्प मौजूद है। ऐसे में अगले मैच मे ऑस्ट्रेलिया के जैम्पा बेंच पर नजर आ सकते हैं।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक और एबी डिविलियर्स। बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल और शुभमन गिल (उपकप्तान). ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल और शाकिब अल हसन। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, पैट कमिंस, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज। RCB और KKR के बीच होने वाला मैच 18 अप्रैल (रविवार) को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 3:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।