LOADING...
IPL 2021, DC बनाम MI: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

IPL 2021, DC बनाम MI: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

Apr 19, 2021
04:30 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का 13वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 20 अप्रैल को खेला जाएगा। ऋषभ पंत की अगुवाई में तीन में दो मुकाबले जीतकर DC की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी में MI ने भी दो मैच जीते हैं और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।

संभावित एकादश

बिना बदलाव के उतर सकती है दिल्ली

पिछले मैच में DC ने बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था। शिखर धवन समेत टीम के बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया है। हालांकि, पिछले मुकाबले में टीम के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए हैं। DC की टीम जीतकर आई है, ऐसे में अगले मैच में बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: पृथ्वी, शिखर, स्मिथ, पंत (कप्तान और विकेटकीपर), स्टोइनिस, ललित, वोक्स, अश्विन, रबाडा, आवेश और मेरीवाला।

संभावित एकादश

एक बदलाव के साथ उतर सकती है मुंबई

पिछले मैच में ईशान किशन ने 21 गेंदों में 12 रनों की धीमी पारी खेली थी। पिछले दो मैचों में किशन खराब फॉर्म में दिखे हैं। उनकी जगह सौरभ तिवारी को मौका मिल सकता है। MI की टीम से ज्यादातर खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना नजर नहीं आती। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), डिकॉक (विकेटकीपर), सौरभ, सूर्यकुमार, हार्दिक, पोलार्ड, क्रुणाल, मिल्ने, बोल्ट, बुमराह और राहुल चाहर।

Advertisement

अपडेट

टीम अपडेट

DC के ऑलराउंडर अक्षर पटेल अभी कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं। ऐसे में DC ने शम्स मुलानी को (शॉर्ट टर्म के लिए) अक्षर की जगह पर स्क्वाड में शामिल किया है। मुलानी तब तक DC के साथ रहेंगे जब तक अक्षर फिट होकर वापसी नहीं कर लेते। इसके अलावा DC ने श्रेयस अय्यर के स्थान पर अनिरुद्ध जोशी को इस सीजन के लिए अपने साथ जोड़ लिया है।

Advertisement

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: ऋषभ पंत और क्विंटन डिकॉक। बल्लेबाज: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान) और पृथ्वी शॉ (कप्तान). ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस और किरोन पोलार्ड। गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा और लुकमान मेरीवाला। DC और MI के बीच होने वाला मैच 20 अप्रैल (मंगलवार) को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

Advertisement