IPL 2021, CSK बनाम RR: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का 12वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में 19 अप्रैल को खेला जाएगा।
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में CSK ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) पर जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ संजू सैमसेन की कप्तानी में RR ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराया है।
आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।
संभावित एकादश
एक बदलाव के साथ नजर आ सकती है चेन्नई
PBKS के खिलाफ पिछले मैच में दीपक चाहर ने घातक गेंदबाजी की थी, वह अगले मुकाबले में भी नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे। वहीं मोईन अली ने भी बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है।
हालांकि, बल्लेबाजी में रुतुराज गायकवाड़ अब तक दोनों मैचों में विफल रहे हैं, उनकी जगह अनुभवी रॉबिन उथप्पा को मौका मिल सकता है।
संभावित एकादश: उथप्पा, डुप्लेसी, रैना, मोईन, रायुडू, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जडेजा, कर्रन, ब्रावो, शार्दुल और चाहर।
संभावित एकादश
ऐसी हो सकती है राजस्थान की टीम
अब तक दोनों मैचों में मनन वोहरा टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में यशस्वी जायसवाल को उनकी जगह पर मौका मिल सकता है। पिछले मैच में RR ने DC को तीन विकेट से हराया था। ऐसे में पिछली प्लेइंग इलेवन में कम ही बदलाव की संभावना नजर आती है।
संभावित एकादश: यशस्वी, बटलर, सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), दूबे, मिलर, पराग, तेवतिया, मॉरिस, सकारिया, उनादकट और मुस्ताफिजुर।
अपडेट
टीम अपडेट
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी न्गीदी ने अपना सात दिनों का अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा कर लिया है और उन्होंने टीम के साथ ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। ऐसे में वह RR के खिलाफ होने वाले मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध होंगे।
हालांकि, CSK के गेंदबाजों ने पिछले मैच में उम्दा प्रदर्शन किया है, ऐसे में टीम प्रबंधन उनके नाम पर विचार शायद ही करेगा।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन (कप्तान) और जोस बटलर।
बल्लेबाज: फॉफ डुप्लेसी, अम्बाती रायुडू और सुरेश रैना (उपकप्तान).
ऑलराउंडर्स: क्रिस मॉरिस और सैम कर्रन।
गेंदबाज: ड्वेन ब्रावो, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर।
RR और CSK के बीच होने वाला मैच 19 अप्रैल (सोमवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।