#ChampionsLeague: यूनाइटेड और बार्सिलोना में होगी जंग, पढ़ें मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज और टीवी इंफो
क्या है खबर?
चैंपियन्स लीग के क्वार्टर फाइनल के पहले लेग में आज रात मैनचेस्टर यूनाइटेड अपने घर में बार्सिलोना को होस्ट करेगा।
यूनाइटेड ने जहां लास्ट-16 में PSG को हराया था तो वहीं बार्सिलोना ने ल्यॉन को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
2011 चैंपियन्स लीग फाइनल के बाद पहली बार ये दोनों टीमें भिड़ने के लिए तैयार हैं। अपने घर में यूनाइटेड का रिकॉर्ड अच्छा रहा है।
पढ़ें, मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज और संभावित एकादश।
यूनाइटेड
बार्सिलोना के खिलाफ कोई होम मैच नहीं हारी है यूनाइटेड
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपने घर में बार्सिलोना के खिलाफ कुल चार मुकाबले खेले हैं जिनमें से दो में उन्हें जीत मिली है तो वहीं दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
इससे पहले 2007-08 सीजन के चैंपियंस लीग सेमीफाइनल में जब ये दोनों भिड़े थे तब बार्सिलोना को 1-0 से हार का स्वाद चखना पड़ा था।
यूनाइटेड एक बार फिर घर के अपने रिकॉर्ड को मेंटेन रखना चाहेगी तो वहीं बार्सिलोना इस मिथक को तोड़ने की पूरी कोशिश करेगी।
चोट
चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है यूनाइटेड
यूनाइटेड खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से जूझ रही है। एंटोनियो वलेंसिया और एरिका बायी फिलहाल चोटिल हैं और वे इस मैच में नहीं खेलेंगे।
एंडर हरेरा का भी इस मैच के लिए फिट हो पाना मुमकिन नहीं है।
यूनाइटेड के लिए राहत की बात यह है कि मार्कश रैशफोर्ड इस मुकाबले के लिए फिट हो सकते हैं और नेमन्या मैटिच भी चोट से उबरकर इस मुकाबले में खेल सकते हैं।
आत्मविश्वास
बढ़ा हुआ है बार्सिलोना का आत्मविश्वास
बार्सिलोना ने पिछले हफ्ते ला-लीगा में एटलेटिको मैड्रिड को 2-0 से हराया है और चैंपियन्स लीग से पहले इस जीत ने उनके आत्मविश्वास को काफी ज़्यादा बढ़ा दिया है।
यदि यूनाइटेड की बात करेें तो वूल्व्स के खिलाफ 2-1 की हार झेलने के बाद उनका आत्मविश्वास थोड़ा गिरा होगा।
बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ बार्सिलोना एक बार फिर चैंपियन्स लीग में उतरेगी और हर हाल में अवे मुकाबला जीतकर फायदे में आना चाहेगी।
संभावित एकादश
बार्सिलोना और यूनाइटेड की संभावित एकादश और टीवी इंफो
मैनचेस्टर यूनाइटेड: डेविड डे हेया, ल्यूक शॉ, क्रिस स्मालिंग, विक्टर लिंडेलोफ, एश्ले यंग, नेमन्या मैटिच, पॉल पोग्बा, फ्रेड, जेसी लिंगार्ड, मार्कश रैशफोर्ड, रोमेलू लुकाकू।
बार्सिलोना: मार्क आंद्रे टेर स्टेगन, नेल्सन सेमेडो, सैमुअल उमतिति, गेरार्ड पीके, जॉर्डी अल्बा, सर्जियो बुस्केट्स, इवान रैकिटिच, ऑर्थर, फिलिपे कुटीनियो, लुइस सुआरेज़, लियोनल मेसी।
मुकाबले को भारतीय समयानुसार रात 12:30 बजे सोनी टेन स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव देखा जा सकता है।
इसके अलावा सोनीलिव एप पर इसे लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।