
प्रो कबड्डी लीग 2019: बेंगलुरु बुल्स बनाम पटना पाइरेट्स मुकाबले का प्रीव्यू और ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के पहले दिन ही डिफेंडिंग चैंपियन बेंगलुरु बुल्स के सामने पटना पाइरेट्स की कड़ी चुनौती होगी।
20 जुलाई, शनिवार को दूसरे मुकाबले में रात 08:30 बजे पटना और बेंगलुरु के बीच धमाकेदार मुकाबला होगा।
इस मुकाबले में परदीप नरवाल और पवन सहरावत जैसे स्टार रेडर्स पर सभी की निगाहें होंगी।
पढ़ें मुकाबले की अहम बातें, खिलाड़ी जिन पर होंगी निगाहें और ड्रीम इलेवन।
परदीप नरवाल
परदीप को रोकना बेंगलुरु की सबसे बड़ी चुनौती
परदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे बेहतरीन रेडर्स में से एक हैं। पटना को हमेशा उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहती हैै।
किसी भी मैच का रुख परदीप अकेले पलटने की क्षमता रखते हैं और उनका डुबकी लगाकर डिफेंडर्स से बचना काफी कारगर साबित होता है।
बेंगलुरु के डिफेंस में कुछ खास बड़े नाम नहीं हैं और उनके लिए इस मुकाबले में परदीप को रोकना सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
पटना पाइरेट्स
पटना के लिए डिफेंस है बड़ा सिरदर्द
पिछले सीजन पटना के डिफेंस ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था और इस सीजन भी उनके लिए डिफेंस सिरदर्द बना हुआ है।
हालांकि, सुरेन्दर नाडा और महेन्द्र चौधरी के आ जाने से पटना का डिफेंस कुछ मजबूत जरूर हुआ है, लेकिन मैट पर उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा यह देखा जाना बाकी है।
जवाहर डागर टीम के अहम डिफेंडर हैं और उन्हें अपना प्रदर्शन सुधारना होगा।
टीम में कोई बढ़िया ऑलराउंडर भी मौजूद नहीं है।
मुकाबला
अटैक बनाम अटैक होगा यह मुकाबला
ऐसा मैच जिसमें परदीप और पवन आमने-सामने हों उसमें हम अटैक के अलावा और किसी चीज की कल्पना नहीं कर सकते हैं।
परदीप भी लगातार रेडिंग में अंक लाने के लिए जाने जाते हैं तो वहीं पवन ने पिछले सीजन ही दिखाया था कि वह क्या करने में सक्षम है।
इसके अलावा बेंगलुरु के कप्तान रोहित कुमार और पटना के विकास जगलान भी रेडिंग में तहलका मचा सकते हैं।
पूरी तरह से यह अटैक बनाम अटैक मुकाबला होगा।
Dream XI
बेंगलुरु बुल्स बनाम पटना पाइरेट्स: हमारी बेस्ट Dream XI टीम
रेडर: परदीप नरवाल, पवन सहरावत और नवीन।
ऑलराउंडर: विकास जगलान।
डिफेंडर: सुरेन्दर नाडा, जवाहर डागर और राजू लाल चौधरी।
इस मैच को शनिवार रात 08:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
इसके अलावा मैच को हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।