मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम चेल्सी: हेड टू हेड रिकॉर्ड, संभावित एकादश और Dream XI
पिछले गेमवीक में इंग्लिश प्रीमियर लीग में कई शानदार मुकाबले देखने को मिले थे। आज रात ओल्ड ट्रैफर्ड में मैनचेस्टर यूनाइटेड और चेल्सी के बीच मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमों का लक्ष्य टॉप-4 फिनिश करने का है और यही कारण है कि यह मुकाबला बेहद शानदार हो सकता है। हालांकि, फॉर्म के हिसाब से देखें तो चेल्सी इस समय यूनाइटेड पर भारी पड़ती दिख रही है। पढ़ें, मुकाबले का मैच प्रीव्यू, संभावित इलेवन और ड्रीम इलेवन।
यूनाइटेड हार तो वहीं चेल्सी ड्रॉ खेलकर आ रही है
यूनाइटेड एक बार फिर बुरे समय से गुजर रही है तो वहीं चेल्सी का हाल भी बहुत अच्छा नहीं है। पिछले मुकाबले में यूनाइटेड को अपने चिर-प्रतिद्वंदी मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ 2-0 की करारी हार झेलनी पड़ी और पिछले पांच लीग मैचों में उन्होंने तीन मैच गंवाए हैं। हालांकि,चेल्सी भी पूरे तीन अंक हासिल करने में असफल रही थी क्योंकि उन्हें बर्नली ने 2-2 के ड्रॉ़ पर रोक दिया था।
पोग्बा और हजार्ड पर होगा फोकस
मैनचेस्टर यूनाइटेड के पॉल पोग्बा पर फिर एक बार सबकी निगाहें होंगी। इस महीने पोग्बा काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में वह अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। चेल्सी के लिए ईडन हजार्ड शानदार खेल दिखा रहे हैं। हजार्ड चेल्सी को अवे विन दिलाने की भरपूर कोशिश करेंगे। मजेदार बात यह है कि पोग्बा और हजार्ड दोनों ही रियल मैड्रिड से काफी ज़्यादा लिंक हो रहे हैं।
इतिहास में भले यूनाइटेड आगे, लेकिन फॉर्म के हिसाब से चेल्सी मजबूत
यूनाइटेड का पलड़ा चेल्सी के खिलाफ ज़्यादातर समय भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच 182 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें यूनाइटेड ने 72 जीते, 54 हारे और 50 ड्रॉ खेले हैं। हालांकि, प्रीमियर लीग के 53 मुकाबलों में यूनाइटेड ने 15 जीते, 18 हारे और 20 ड्रॉ खेले हैं। भले ही दोनों के बीच खेला गया इस सीजन का पिछला लेग 2-2 से ड्रॉ रहा था, लेकिन FA कप प्री-क्वार्टर में यूनाइटेड ने चेल्सी को 2-0 से हराया था।
संभावित एकादश और Dream XI
मैनचेस्टर यूनाइटेड: डेविड डे हेया, एश्ले यंग, क्रिस स्मालिंग, विक्टर लिडेंलॉफ, ल्यूक शॉ, स्कॉट मैक्टोमिनी, नेमन्या मैटिच, पॉल पोग्बा, जेसी लिंगार्ड, मार्कस रैशफोर्ड, एंथनी मार्सियाल। चेल्सी: केपा अरिज़ाबलागा, सेज़ार एज़्प्लिक्वेटा, डेविड लुईज़, आंद्रेस क्रिस्चेंसन, एमर्सन पाल्मेरी, न्गोलो कांटे, जॉर्जीनियो, रुबेन लोफ्टस-चीक, पेड्रो, गोंजालो हिग्वाइन, ईडन हजार्ड। Dream XI: अरिज़ाबलागा, लिंडेलोफ, शॉ, एज़्प्लिक्वेटा, लुईज, पोग्बा, लिंगार्ड, कांटे, जॉर्जीनियो, रैशफोर्ड, हजार्ड।
कब, कहां और कैसे देखें मैच
मैच: मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम चेल्सी। ग्राउंड: ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर। समय: रात 9 बजे (भारतीय समयानुसार)। कहां देखें (टीवी): स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1, सिलेक्ट 1 एचडी। कहां देखें (ऑनलाइन): हॉटस्टार प्रीमियम।