Page Loader
IPL12 Match 38: SRH के सामने होगी KKR की चुनौती, जानें संभावित एकादश और ड्रीम इलेवन

IPL12 Match 38: SRH के सामने होगी KKR की चुनौती, जानें संभावित एकादश और ड्रीम इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Apr 20, 2019
06:37 pm

क्या है खबर?

IPL 2019 में रविवार को पहले मुकाबले में SRH अपने घर में KKR को होस्ट करेगा। SRH ने जहां अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल की है तो वहीं KKR को हाई-स्कोरिंग मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी के बावजूद 10 रनों की करीबी हार झेलनी पड़ी। अंक तालिका में SRH पांचवें वहीं KKR छठे स्थान पर है और दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला महत्वपूर्ण होगा। जानें, ड्रीम इलेवन और संभावित एकादश के बारे में।

SRH

एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करना चाहेगी SRH

SRH ने अपने पिछले मुकाबले में CSK को 132 रनों पर रोक दिया था। राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद ने बेहद किफायती गेंदबाजी की थी। शाहबाज नदीम को मौका दिया गया था, लेकिन वह महंगे साबित हुए थे (1/24)। KKR के पास बेहद आक्रामक बल्लेबाजी लाइनअप है और SRH के गेंदबाज एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करके अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे।

KKR

पिछले मैच की गलतियों से सीख लेना चाहेंगे कार्तिक

बैंगलोर के खिलाफ पिछले मुकाबले में KKR के गेंदबाजों ने दिल खोलकर रन लुटाए। कुलदीप यादव ने चार ओवर में 59 तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवर में 52 रन लुटाए। ताज्जुब की बात यह है कि पीयूष चवला जैसे अनुभवी गेंदबाज से कार्तिक ने केवल एक ओवर ही गेंदबाजी करवाई। तेज गेंदबाज हैरी गर्नी लगातार महंगे साबित हो रहे हैं और KKR को अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज को उतारने की जरूरत है।

बल्लेबाजी

दोनों टीमें अपने बिग हिटर्स पर होंगी निर्भर

SRH के लिए जॉनी बेयरेस्टो और डेविड वॉर्नर ने इस सीजन करिश्माई प्रदर्शन किया है और लगातार टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। भले ही मध्यक्रम अभी भी SRH के लिए चिंता का विषय है, लेकिन एक बार फिर वे वॉर्नर और बेयरेस्टो पर निर्भर होंगे। KKR की बात करें तो नितीश राणा गजब की फॉर्म में हैं और आंद्रे रसले 20-25 गेंदों में ही किसी भी मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।

संभावित एकादश

SRH और KKR की संभावित एकादश

SRH: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, दीपक हूडा, युसुफ पठान, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद और शाहबाज नदीम। KKR: क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर एवं कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, पीयूष चावला और कुलदीप यादव।

DreamXI

SRH बनाम KKR मुकाबले की DreamXI

बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, नितीश राणा, क्रिस लिन। विकेटकीपर: जॉनी बेयरेस्टो। ऑलराउंंडर: आंद्रे रसेल और विजय शंकर। गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर शाम 4:00 बजे से देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।