IPL 2019 Match 39: CSK से बदला लेना चाहेगी RCB, जानें, संभावित एकादश और ड्रीम इलेवन
IPL 2019 का 39वां मैच, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच 21 अप्रैल को रात 8:00 बजे से बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई अंक तालिका में पहले तो वहीं बैंगलोर अंतिम स्थान पर है। यदि पिछले मुकाबले की बात करें तो चेन्नई को हार और बैंगलोर को जीत मिली है। आइये जानते हैं कि इस मैच में दोनों टीमों की बेस्ट ड्रीम इलेवन क्या हो सकती है।
CSK के बल्लेबाजों को करना होगा सुधार
पिछले मुकाबले में कप्तान एमएस धोनी की गैरमौजूदगी में CSK की बल्लेबाजी काफी खराब रही थी। इस सीजन पहली बार खेलने का मौका पाने वाले सैम बिलिंग्स बिना खाता खोले आउट हो गए थे। केदार जाधव लगातार फ्लॉप हो रहे हैं तो अंबाती रायुडु और शेन वॉटसन जैसे बल्लेबाज काफी धीमी पारियां खेल रहे हैं। फाफ डू प्लेसी ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इस बार भी CSK को उनसे काफी उम्मीदे होंगी।
शानदार लय में हैं RCB के बल्लेबाज
लंबे समय से बल्लेबाजी RCB की मजबूत कड़ी रही है और इस सीजन भी उनके बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। विराट कोहली ने पिछले मुकाबले में शतक जड़ा था तो वहीं मोईन अली लगातार तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं। यदि डिविलियर्स वापस आते हैं तो RCB की बल्लेबाजी और भी मजबूत होगी। निचले क्रम में टीम के पास मार्कस स्टोइनिस के रूप में शानदार हिटर है। RCB के बल्लेबाजों को रोकना किसी भी गेंदबाजी के लिए मुश्किल होगा।
RCB और CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन
RCB: विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, मोईन अली, मार्कस स्टोइनिस, शिवम दूबे, पवन नेगी, डेल स्टेन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल। CSK: फाफ डू प्लेसी, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडु, एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), केदार जाधव, रविन्द्र जड़ेजा, मिचेल सैंटनर, इमरान ताहिर, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर।
RCB vs CSK: हमारी बेस्ट Dream XI
बल्लेबाज: विराट कोहली, एबी डिविलयर्स, फाफ डू प्लेसी और अंबाती रायुडु। विकेटकीपर: एमएस धोनी। ऑलराउंडर: मोईन अली और रविन्द्र जड़ेजा। गेंदबाज: इमरान ताहिर, दीपक चहर, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।