दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की फीस पुरुषों के बराबर हुई, इन देशों में पहले से व्यवस्था
क्या है खबर?
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
CSA के नए निर्णय के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों को अब से अपने समकक्ष पुरुष क्रिकेटरों के समान ही मैच फीस मिलेगी।
बोर्ड द्वारा जारी यह नई नीति दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं के पाकिस्तान दौरे से लागू होगी। यह दौरा आगामी 1 सितंबर से शुरू होने जा रहा है।
बयान
इससे देश में महिला क्रिकेट को और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी- CSA
CSA के CEO फोलेत्सी मोसेकी ने कहा, "घोषित बदलाव इस साल की शुरुआत में टी-20 विश्व कप की मेजबानी से मिली विरासत को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे देश में महिला क्रिकेट को और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।"
मोसेकी ने कहा, "हम पेशेवर महिला क्रिकेट लीग का अनावरण करते हुए रोमांचित हैं। यह पहल हमारी राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाती है और एक उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी।"
रिपोर्ट
भारत और न्यूजीलैंड में पहले से ही यह व्यवस्था
इस प्रगतिशील कदम के साथ ही CSA न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ एक विशेष सूची में शामिल हो गया है।
इन दोनों देशों ने अपने क्रिकेट सिस्टम में पुरुष और महिलाओं के लिए वेतन समानता की शुरुआत की थी।
इसके अलावा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इस साल की शुरुआत में ही अपनी महिला क्रिकेटरों के लिए महत्वपूर्ण वेतन वृद्धि करने का महत्वपूर्ण कदम उठाया था।
रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों में कितनी मैच फीस मिलती है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के पुरुष क्रिकेटरों टेस्ट क्रिकेटरों को प्रति मैच के हिसाब से लगभग 3.73 लाख रुपये की मैच फीस मिलती है।
इसी तरह वनडे मैच की फीस लगभग 99,525 रुपये होती है और क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ियों को लगभग 66,350 रुपये की मैच फीस मिलती है।
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों को मैच फीस के अलावा केंद्रीय अनुबंध से भी अच्छी कमाई होती है।
रिपोर्ट
जल्द शुरू होगी महिला लीग
CSA की ओर से इस पहल के साथ ही अपनी पेशेवर क्रिकेटरों के लिए 6 टीमों की घरेलू लीग का भी अनावरण किया।
इस लीग के 2023-24 सीजन से शुरू होने की संभावना है। पिछली प्रणाली में 6 सदस्यों के विपरीत टीमें अब 11 खिलाड़ियों को अनुबंधित करने में सक्षम होंगी।
साथ ही उनका वेतन शीर्ष-भुगतान वाले दूसरे डिवीजन पुरुष खिलाड़ियों के बराबर होगा। सभी टीमों में एक मुख्य कोच, एक सहायक कोच, एक फिजियोथेरेपिस्ट और एक कंडीशनिंग कोच होगा।
रिपोर्ट
इन 6 टीमों के बीच खेली जाएगी लीग
पेशेवर लीग के लिए 6 टीमें (जिसमें 50-ओवर और 20-ओवर क्रिकेट दोनों शामिल होंगे) इस प्रकार हैं- टाइटन्स, लायंस, डॉल्फिन, वेस्टर्न प्रोविंस, फ्री स्टेट और गार्डन रूट बेजर्स हैं।
इन 6 में से 4 टीमें टाइटन्स, लायंस, डॉल्फिन, पश्चिमी प्रांत में दक्षिण अफ्रीका के प्रथम श्रेणी में पुरुष टीमें हैं। इस विस्तारवादी कदम से CSA को भारी निवेश करना पड़ेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड की इस पहल में सरकार भी आर्थिक रूप से उसका साथ देगी।