19 साल से बांग्लादेश के लिए क्रिकेट खेल रहे मशरफे मुर्तजा ने कप्तानी से दिया इस्तीफा

19 साल से बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे मशरफे मुर्तजा ने राष्ट्रीय टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। गुरुवार को मुर्तजा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद वह कप्तानी का पद छोड़ रहे हैं। गौरतलब है कि मुर्तजा की गिनती बांग्लादेश के सबसे सफल कप्तानों में होती है। मुर्तजा की कप्तानी में ही बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी वनडे सीरीज़ के पहले दोनों मैचों में जीत दर्ज की थी।
मुर्तजा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मैं बांग्लादेश की कप्तानी छोड़ रहा हूं, लेकिन मेरी कोशिश रहेगी कि बतौर खिलाड़ी टीम के लिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूं।" उन्होंने आगे कहा, "टीम के अगले कप्तान को मेरी तरफ से शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है वह जो कोई भी होगा टीम को ऊंचे स्तर पर ले जाएगा। अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं अपने अनुभवों से उसकी मदद ज़रूर करूंगा।"
2001 में बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मुर्तजा को 2010 में वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था। मुर्तजा की कप्तानी में ही बांग्लादेश टीम 2015 विश्व कप के नॉक-आउट में पहुंची थी। इसके साथ ही मुर्तजा ने अपनी कप्तानी में बांग्लादेश को 2017 चैंपियन ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचाया था। मुर्तजा ने 87 वनडे मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी की है, जिसमें 49 मैचों में टीम को जीत और 36 मैचों में हाल मिली है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुर्जता 2009 में एक टेस्ट में भी बांग्लादेश की कप्तानी कर चुके हैं। मुर्तजा की कप्तानी में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज़ को हराया था। इसके साथ ही 2014 से 2017 के बीच मुर्तजा ने 28 टी-20 मैचों में भी बांग्लादेश की कप्तानी है। मुर्तजा की कप्तानी में बांग्लादेश को 10 मैचों में जीत और 17 मैचों में हार मिली थी।
गौरतलब है कि सीनियर खिलाड़ी शाकिब अल हसन के बैन के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट में मोमिनुल हक और टी-20 इंटरनेशनल में महमूदुल्लाह रियाद को कप्तान नियुक्त किया था। अब महमूदुल्लाह को ही वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
बॉलिंग ऑलराउंडर मुर्तजा ने बांग्लादेश के लिए 36 टेस्ट में 797 रन और 78 विकेट अपने नाम किए हैं। टेस्ट में मुर्तजा के नाम तीन अर्धशतक हैं। वनडे क्रिकेट के 219 मैचों में मुर्तजा के नाम 1,787 रन और 269 विकेट हैं। मुर्तजा ने बांग्लादेश के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इसके साथ ही 54 टी-20 इंटरनेशनल में मुर्तजा के नाम 377 रन और 42 विकेट भी हैं।