फैब-4 के रास्ते पर चलना चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन
अदभुत फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन वर्तमान समय में टेस्ट में सबसे बेहतरीन औसत रखने वाले बल्लेबाज हैं। 25 वर्षीय बल्लेबाज के लिए 2019 काफी शानदार रहा और उन्होंने हाल ही में समाप्त हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भी अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा। ऑस्ट्रेलियन समर में अदभुत प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने वनडे टीम में भी अपनी जगह बना ली है। लाबुशेन अब फैब-4 के रास्ते पर चलना चाहते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ लाबुशेन ने बनाए थे ढेर सारे रन
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ में लाबुशेन ने शानदार प्रदर्शन किया था और 91.50 की औसत के साथ 549 रन बनाए थे। उन्होंने सीरीज़ में दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए। लाबुशेन ने इसी सीरीज़ में टेस्ट क्रिकेट का अपना पहला दोहरा शतक (215) भी लगाया और मैन ऑफ द सीरीज़ रहे। 14 टेस्ट में लाबुशेन ने 63.43 की औसत के साथ 1,459 रन बनाए हैं।
टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे लाबुशेन
लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले लाबुशेन को इस बार के ICC की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरा स्थान मिला है। लाबुशेन का यह करियर बेस्ट रैंकिंग है। पिछले साल की शुरुआत में लाबुशेन 110वें स्थान पर थे और अब वह केवल भारतीय कप्तान विराट कोहली और अपने हमवतन स्टीव स्मिथ से ही पीछे हैं। फिलहाल लाबुशेन के पास 827 रेटिंग प्वाइंट हैं। कोहली (928) और स्मिथ (911) टॉप-2 पर हैं।
भारत के खिलाफ वनडे डेब्यू कर सकते हैं लाबुशेन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ की शुरुआत 14 जनवरी से होनी है। इस सीरीज़ के साथ ही लाबुशेन अपना वनडे डेब्यू भी कर सकते हैं। कप्तान आरोन फिंच ने उन्हें बैक किया है। टेस्ट क्रिकेट में अदभुत प्रदर्शन करने के बाद लाबुशेन अब वनडे में भी अपना जलवा बिखेरना चाहेंगे। लाबुशेन फैब-4 का अनुकरण करने के अलावा सभी फॉर्मेट में निरंतरता के साथ बल्लेबाजी करना चाहते हैं।
फैब-4 के बारे में यह है लाबुशेन की राय
लाबुशेन ने कहा कि वह फैब-4 का अनुकरण करते हैं और उन्होंने उनकी क्वालिटी भी गिनाई। उन्होंने espncricinfo से कहा, "मैं जिन खिलाड़ियों से प्रेरणा लेता हूं वो विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट हैं। वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 5-6 सालों से वे निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वे केवल एक फॉर्मेट ही नहीं बल्कि सभी फॉर्मेट में अच्छा कर रहे हैं।"
भारत में खेलना काफी मुश्किल होगा- लाबुशेन
लाबुशेन ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम काफी मजबूत है और वह चैलेंज का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, "भारत में खेलना काफी मुश्किल होगा और वे काफी मजबूत टीम हैं। मैं चैलेंज के बारे में सोच रहा हूं और खुद को ज़्यादा दूर नहीं ले जा रहा हूं। मैं प्रति गेंद और प्रति गेम के हिसाब से सोच रहा हूं।"
सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं फैब-4 के खिलाड़ी
फैब-4 ने केवल टेस्ट क्रिकेट में ही अपना दबदबा साबित नहीं किया है। कोहली, स्मिथ, रूट और विलियमसन ने लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। लगातार निरंतर प्रदर्शन करना और अन्य लोगों से एक कदम आगे रहना ही इन बल्लेबाजों को महान बनाता है। पहले 14 करियर टेस्ट में इन बल्लेबाजों से आगे रहने वाले लाबुशेन का आगे का करियर काफी रोमांचक होने वाला है।