ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड: मार्नस लाबुशेन ने जड़ा दोहरा शतक, स्मिथ और ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का अंतिम टेस्ट खेला जा रहा है। 2-0 से पहले ही यह सीरीज़ जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टेस्ट में भी मज़बूत स्थिति में पहुंच गई है। तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया। लाबुशेन 215 रन बनाकर टॉड एस्टेल की गेंद पर आउट हुए। आइये जानें लाबुशेन द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत के मामले में लाबुशेन ने स्मिथ को छोड़ा पीछे
टेस्ट में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने के मामले में मार्नस लाबुशेन ने स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। स्मिथ ने टेस्ट में 62.84 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं, लाबुशेन के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 63.63 की औसत से रन हैं। लाबुशेन अब टेस्ट में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सर डॉन ब्रैडमैन हैं। ब्रैडमैन का औसत 99.94 है।
इस समर में ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कंगारू बल्लेबाज़ बने लाबुेशन
लाबुशेन के नाम इस समर में ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीन पर पांच टेस्ट में 837 रन हो गए हैं। इसके साथ ही लाबुशेन एक समर में ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कंगारू बल्लेबाज़ बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए एक समर में घरेलू सरज़मीन पर नील हार्वे (834 रन) और डॉन ब्रैडमैन (810 और 806 रन ) ने 800 से अधिक रन बनाए हैं। इसके साथ ही लाबुशेन इस टेस्ट चैंपियनशिप में दोहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज़ हैं।
इस दशक में पहला दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ बने मार्नस लाबुशेन
लाबुशेन (215) इस दशक में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। वहीं, टेस्ट में 2000 से हर पांचवें साल पहला दोहरा जड़ने वाले लाबुशेन चौथे बल्लेबाज़ बन गए। साल 2000 में पहला दोहरा शतक जस्टिन लैंगर, साल 2005 और 2010 में पहला दोहरा शतक रिकी पोंटिंग, साल 2015 में पहला दोहरा शतक कुमार संगकारा और अब 2020 में पहला दोहरा शतक मार्नस लाबुशेन ने लगाया है।
पिछले तीन दशक में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने जड़ा है पहला दोहरा शतक
2000 में नए दशक का सबसे पहला दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के जस्टिन लैंगर, साल 2010 में नए दशक का सबसे पहला दोहरा शतक रिकी पोंटिंग और साल 2020 में नए दशक का सबसे पहला दोहरा शतक मार्नस लाबुशेन ने मारा हैं।
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं लाबुशेन
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगाने वाले लाबुशेन ने 363 गेंदो में 215 रनों की पारी खेली। इस सीरीज़ में लाबुशेन के नाम दो शतक हैं। लाबुशेन के नाम ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब 1,190 रन हो गए हैं। इस तरह लाबुशेन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ (1,028) और तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर (770) हैं।
सिडनी टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भी की शानदार शुरुआत
तीन मैचों की इस सीरीज़ के पहले दो टेस्ट मैच जीतने के बाद तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। लाबुशेन (215) और स्टीव स्मिथ (63) की पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 454 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 63 रन बना लिए हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए नील वाग्नर और कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने 3-3 विकेट लिए।