Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: मार्नस लाबुशेन ने लगाया टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक, जानिए आंकड़े
मार्नस लाबुशेन ने जड़ा शानदार अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: मार्नस लाबुशेन ने लगाया टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक, जानिए आंकड़े

Jan 05, 2024
01:24 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। लाबुशेन ने 6 चौकों की बदौलत 147 गेंदों पर 60 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 40.82 की रही। यह उनके टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक है। इस प्रारूप में उन्होंने 2 शतक भी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 215 रन रहा है। आइए उनके टेस्ट करियर के आंकड़े जानते हैं।

सीरीज

सीरीज में कैसा रहा है लाबुशेन का प्रदर्शन

सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में कंगारू बल्लेबाज लाबुशेन ने 1 चौके की मदद से 25 गेंदों पर 16 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भी वह कुछ कमाल नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद दूसरे टेस्ट की पहली पारी में लाबुशेन ने 155 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 63 रन और दूसरी पारी में महज 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। सीरीज में यह उनका दूसरा अर्धशतक है।

करियर

टेस्ट में कैसा रहा है लाबुशेन का प्रदर्शन

लाबुशेन ने 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 46 मैच की 81 पारियों में 3,934 रन बनाए हैं। उनकी औसत 51.76 की और स्ट्राइक रेट 52.44 की रही है। वह इस प्रारूप में उनके नाम एक दोहरा शतक भी है। वह 5 बार नाबाद भी रहे हैं। इसी तरह टेस्ट की 42 पारियों में उनके नाम 13 विकेट भी दर्ज हैं। एक पारी में 45 रन देकर 3 विकेट चटकाना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उन्होंने