बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: मार्नस लाबुशेन ने रविचंद्रन अश्विन का सामना करने के लिए बनाया खास प्लान
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के शीर्ष क्रम के टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भारत दौरे को लेकर खासे उत्साहित हैं।
कंगारू बल्लेबाज ने भारत के प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का सामना करने को लेकर अहम रणनीति का खुलासा किया है। उन्होंने अश्विन से होने वाली टक्कर की तुलना 'शतरंज के खेल' से की है।
आइये जानते हैं लाबुशेन ने क्या कुछ कहा है।
बयान
मैंने अपने खेल में कुछ बदलाव किए हैं- लाबुशेन
लाबुशेन ने कहा, "आगामी सीरीज के लिए मैंने काफी पहले से ही सोचना शुरू कर दिया था। मैंने अश्विन के बारे में जो कुछ सुना है और उसने मुझे जिस तरह से गेंदबाजी की है, उसके कारण मैंने अपने खेल में कुछ बदलाव किया है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने उनके प्रयासों को विफल करने के लिए अपने खेल को अनुकूलित किया है। मैंने उनकी शैली का ठीक से अध्ययन किया है। यह एक 'शतरंज के खेल' जैसा होने वाला है।"
बयान
आगामी दो सीरीज काफी चुनौतीपूर्ण होंगी- लाबुशेन
लाबुशेन ने कहा, "मैं अगामी टेस्ट मैचों के लिए बहुत उत्साहित हूं। हम वास्तव में इस चरण में अच्छा खेले हैं। हमनें घर पर बहुत अच्छी क्रिकेट खेली, लेकिन हमारे सामने आगे लगातार दो सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर और एशेज सीरीज) ऐसी हैं, जो काफी चुनौतीपूर्ण होंगी।
उन्होंने आगे कहा, "मैं भारत में स्पिन के खिलाफ चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हूं। मैं उस चुनौती का सामना करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता।"
लाबुशेन बनाम अश्विन
अश्विन के सामने कैसा है लाबुशेन का टेस्ट में प्रदर्शन
लाबुशेन और अश्विन के बीच अब तक टेस्ट क्रिकेट में रोचक जंग देखने को मिली है।
भारतीय गेंदबाज के लिए लाबुशेन ने 184 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उन्होंने 99 रन बनाए हैं।
अश्विन की 127 गेंदों पर वह कोई रन नहीं बना सके हैं। इस फॉर्मेट में अश्विन ने उन्हें छह पारियों में दो बार आउट किया है।
अश्विन के खिलाफ कंगारू बल्लेबाज का बल्लेबाजी औसत 49.50 का है।
आंकड़े
लाबुशेन का टेस्ट करियर
पाकिस्तान के खिलाफ 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले लाबुशेन ने अब तक 33 मैच खेले हैं। 56 पारियों में उन्होंने 59.43 की बल्लेबाजी औसत के साथ 3,150 रन बनाए हैं।
215 के उच्चतम स्कोर के साथ इस फॉर्मेट में उनके नाम 10 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज हैं।
28 साल के इस खिलाड़ी ने टेस्ट में 3.68 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट भी हासिल किए हैं।