मार्नस लाबुशेन को लेकर स्टीव स्मिथ ने की भविष्यवाणी, कही ये बड़ी बात
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान व स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने युवा बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन की जमकर तारीफ की।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे लाबुशेन को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को लाबुशेन का वनडे क्रिकेट में डेब्यू करना तय है।
भारत के खिलाफ पहले वनडे से पहले स्मिथ ने लाबुशेन को लेकर भविष्यवाणी की।
आइये जानें पूरी खबर।
भविष्यवाणी
लाबुशेन लंब वक्त के लिए ऑस्ट्रेलिया के बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते हैं- स्मिथ
मुंबई में खेले जाने वाले पहले वनडे से पूर्व cricket.com.au ने स्मिथ के हवाले से लिखा, "मुझे मार्नस लाबुशेन के बारे में सबसे अच्छी बात यह लगती है कि वह जल्द से जल्द सीखना चाहते हैं और चीज़ों को जल्द अपने ऊपर लागू करते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर लाबुशेन भविष्य में भी ऐसा करते रहते हैं, तो वह लंबे वक्त तक ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।"
प्रशंसा
वह समय के साथ और बेहतर होता जाएगा- स्मिथ
स्मिथ ने आगे कहा कि लाबुशेन अच्छे से जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। मुझे विश्वास है कि वह समय के साथ और बेहतर होता जाएगा।
उन्होंने कहा, "लाबुशेन अच्छे से जानता है कि उसे कैसे खेलना है। एक युवा क्रिकेटर के लिए यह काफी बड़ी बात है। वह अच्छे से जानता है कि उसे आगे क्या करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह समय के साथ और बेहतर होता जाएगा।"
मौजूदा फॉर्म
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं मार्नस लाबुशेन
दाएं हाथ के क्लासिकल बल्लेबाज़ लाबुशेन ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी पिछली तीन सीरीज़ में अद्भुत प्रदर्शन किया है।
लाबुशेन ने हाल ही में न्यूूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ में 549, पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज़ में 347 और इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट में 353 रन बनाए हैं।
पिछले साल लाबुशेन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे। 2019 के 11 टेस्ट में लाबुशेन ने 1,104 रन अपने नाम किए थे।
करियर
ऐसा रहा है मार्नस लाबुशेन का इंटरनेशनल करियर
टेस्ट क्रिकेट के 14 मैचों की 23 पारियों में लाबुशेन के नाम 63.43 की औसत से 1,459 रन हैं। इस दौरान लाबुशेन के बल्ले से चार शतक और आठ अर्धशतक निकले हैं।
टेस्ट में लाबुशेन के नाम 12 विकेट भी हैं। इस दौरान लाबुशेन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/45 रहा है।
लाबुशेन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज़ हैं। इस रिकॉर्ड में लाबुशेन अपने हमवतन स्टीव स्मिथ और विराट कोहली से आगे हैं।
शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 जनवरी से 19 जनवरी के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी।
वनडे सीरीज़ के मैच-
पहला वनडे- 14 जनवरी (मुंबई)
दूसरा वनडे- 17 जनवरी (राजकोट)
तीसरा वनडे- 19 जनवरी (बैंगलोर)