वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स भ्रष्टाचार रोधी संहिता के 4 मामलों में पाए गए दोषी
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स को भ्रष्टाचार रोधी न्यायाधिकरण ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत 4 अपराधों का दोषी पाया है। सैमुअल्स पर सितंबर 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा आरोप लगाया था और सुनवाई में वह दोषी पाए गए। आरोप ECB के तत्वावधान में आयोजित अबू धाबी टी-10 के 2019 संस्करण से संबंधित हैं। सैमुअल्स टूर्नामेंट में कर्नाटक टस्कर्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।
सैमुअल्स पर इन 4 अनुच्छेदों का उल्लंघन करने का आरोप
अनुच्छेद 2.4.2 - नामित भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी को किसी भी उपहार, भुगतान, आतिथ्य या अन्य लाभ की सही जानकारी नहीं देना, जिससे खेल या खिलाड़ी को नुकसान हो। अनुच्छेद 2.4.3 - भ्रष्टाचार निरोधक आधिकारिक को 750 अमेरिकी डॉलर या उससे अधिक मूल्य से जुड़ी रसीद दे पाने में विफल। अनुच्छेद 2.4.6 - भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी की जांच में सहयोग करने में असफल होना। अनुच्छेद 2.4.7 - भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी की जांच में बाधा डालना और जरूरी जानकारी छिपाना।
सैमुअल्स का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन
ट्रिब्यूनल ने उन्हें सभी 4 मामलों में दोषी पाया है। इनमें पहला बहुमत के फैसले से और अन्य 3 सर्वसम्मत फैसले से हैं। सैमुअल्स ने नवंबर 2020 में संन्यास लिया था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट करियर में 71 मैच खेले। इस दौरान 127 पारियों में उन्होंने 32.64 की औसत और 47.65 की स्ट्राइक रेट से 3,917 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 207 मैचों में 32.97 की औसत से 5,606 रन बनाए। इसके अलावा 67 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,611 रन बनाए।