वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर मार्लन सैमुअल्स पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी मार्लन सैमुअल्स पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के चार नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
वैश्विक क्रिकेट संस्था ने टी-10 टूर्नामेंट के आयोजक अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ओर से ये आरोप लगाए हैं।
विशेष रूप से सैमुअल्स के पास आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिन (21 सितंबर से) का समय है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
मामला
सैमुअल्स पर इन चार नियमों के उल्लंघन लगे आरोप
सैमुअल्स को आर्टिकल 2.4.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जिसमें एंटी करप्शन आधिकारी को ऐसे किसी काम के एवज में गिफ्ट, पैसे, सुविधा आदि फायदों की जानकारी न देना शामिल है।
इसके अलावा उन्हें आर्टिकल 2.4.3 के उल्लंघन का भी दोषी पाया गया है, जिसमें ऐसी किसी मेजबानी की जानकारी न देना शामिल है, जिसकी कीमत 750 अमेरिकी डॉलर या उससे ज्यादा हो।
वहीं उन्हें आर्टिकल 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन का भी दोषी पाया गया है।
जानकारी
2019 में टी-10 लीग में कर्नाटक टस्कर्स से खेले थे सैमुअल्स
सैमुअल्स ने टी-10 टूर्नामेंट के 2019 संस्करण में हिस्सा लिया। वह कर्नाटक टस्कर्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन एक भी मैच नहीं खेले थे। कर्नाटक उस सीजन में सिर्फ एक मैच जीत सकी और तीन अंकों के साथ अंतिम स्थान पर रही थी।
बयान
ऐसी रही क्रिकेट वेस्टइंडीज की प्रतिक्रिया
सैमुअल्स के खिलाफ आरोपों का जवाब देते हुए क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने कहा, "बोर्ड को उन आरोपों से अवगत कराया गया है जो ICC भ्रष्टाचार विरोधी इकाई द्वारा लगाए गए हैं, जिसमें वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी मार्लन सैमुअल्स शामिल हैं। उन पर 2019 में अबू धाबी में टी-10 लीग के प्रतिभागियों के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड के भ्रष्टाचार रोधी संहिता के चार मामलों को तोड़ने के लिए औपचारिक आरोप लगाए गए हैं।"
करियर
ऐसा रहा है सैमुअल्स का अंतरराष्ट्रीय करियर
सैमुअल्स ने नवंबर 2020 में प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।
71 टेस्ट में सैमुअल्स ने 3,917 और 207 वनडे में 5,606 रन बनाए हैं।
सैमुअल्स ने टेस्ट में 41 और वनडे में 89 विकेट लिए हैं।
67 टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 1,611 रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 22 विकेट चटकाए हैं।
वह वेस्टइंडीज की ओर से दो बार टी-20 विश्व कप (2012 और 2016) जीत चुके हैं।
विवाद
कई विवादों में शामिल रहे हैं सैमुअल्स
इससे पहले भी सैमुअल्स कई विवादों में शामिल रहे हैं।
2008 में, उन्हें 'पैसे प्राप्त करने' और 'क्रिकेट के खेल को बदनाम करने' का दोषी पाए जाने के बाद ICC द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था।
2015 में उनके एक्शन के अवैध पाए जाने के बाद उन्हें एक साल के लिए गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था।
इसके अलावा भी वह मैदान पर विपक्षी खिलाड़ियों के साथ कई विवादों में शामिल रहे हैं।