मार्क चैपमैन ने न्यूजीलैंड के लिए पूरे किए 1,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
अपनी नाबाद 18 रन की पारी के दौरान 11वां रन बनाते ही उनके कीवी टीम के लिए 1,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे हो गए हैं।
वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 11वें कीवी बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने मैच में 13 गेंदों में 18 रन बनाए।
आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
उपलब्धि
चैपमैन ने 49वें मैच में हासिल की यह उपलब्धि
29 वर्षीय चैपमैन न्यूजीलैंड के लिए 49 मैचों में 31.46 का औसत 1,007 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 140.64 की रही है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के लिए 6 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा हैं।
इसी तरह चैपमैन ने कुल मिलाकर 68 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 28.55 की औसत से 1,399 रन बनाए हैं, जिसमें से 392 रन उन्होंने हांगकांग के लिए 19 मैचों में बनाए हैं।
विशेष
2 देशों से टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 17 क्रिकेटरों में से एक हैं चैपमैन
चैपमैन ने 2014 में हांगकांग क्रिकेट टीम की ओर से UAE के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।
साल 2018 में न्यूजीलैंड की ओर से खेलने से पहले उन्होंने 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 2 वनडे मैचों में हांगकांग का प्रतिनिधित्व किया था।
उसके बाद से वह न्यूजीलैंड के लिए 49 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 21 वनडे मैच खेल चुके हैं। वह 2 अलग-अलग देशों के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 17 क्रिकेटरों में से एक हैं।