
मार्क अडायर एक टेस्ट में 8 विकेट चटकाने वाले पहले आयरिश गेंदबाज बने, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
आयरलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मार्क अडायर ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के तीसरे दिन अफगान टीम की दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।
उन्होंने पहली पारी में भी 5 विकेट चटकाए थे। इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया।
वह आयरलैंड की ओर से एक टेस्ट मैच में 8 विकेट झटकने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही अडायर की गेंदबाजी?
अडायर ने अफगानिस्तान को दूसरी पारी में 24 रन पर इब्राहिम जादरान (12) के रूप में पहला झटका दिया।
इसके बाद उन्होंने रहमत शाह (9) और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (55) को भी आउट किया।
उन्होंने 16 ओवर में 56 रन खर्च किए। इससे अफगान टीम की पारी 218 रन पर सिमट गई।
उन्होंने अफगानिस्तान की पहली पारी में भी 16.5 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। इस तरह उन्होंने मैच में 8 विकेट चटकाए।
उपलब्धि
अडायर ने आयरलैंड की ओर से की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजी
अडायर ने मैच में 32.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 2.92 की इकॉनमी से 95 रन खर्च कर 8 विकेट अपने नाम किए। वह ऐसा करने वाले पहले आयरिश खिलाड़ी हैं।
उनसे पहले यह रिकॉर्ड एंडी मैकब्राइन के नाम था, जिन्होंने साल 2023 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 7/170 के आंकड़े दर्ज किए थे।
अडायर का पिछला सर्वश्रेष्ठ मैच प्रदर्शन 6/98 विकेट का था, जो उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स (2019) में दर्ज किया गया था।
प्रदर्शन
टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने वाले तीसरे आयरिश गेंदबाज
अडायर एक टेस्ट पारी में 5 विकेट हॉल लेने वाले आयरलैंड के केवल तीसरे गेंदबाज बने हैं। वह इस सूची में मैकब्राइन और टिम मुर्टाघ के साथ शामिल हो गये।
इस मैच के दौरान अडायर इस प्रारूप में आयरलैंड के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए।
वह मैकब्राइन से आगे निकल गए, जिनके नाम 14 विकेट हैं। अडायर ने अब तक आयरलैंड के लिए 5 टेस्ट मैचों में 28.94 के औसत से 18 विकेट लिए हैं।
उपलब्धि
अडायर ने केविन ओ'ब्रायन को पीछे छोड़ा
मैच के दौरान अडायर ने एक और उपलब्धि हासिल की। वह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आयरलैंड के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने इस मामले में केविन ओ'ब्रायन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अपने करियर में सभी प्रारूपों में 172 विकेट लिए थे।
अब उनके नाम 125 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.49 की औसत से 176 विकेट हैं।
अडायर सभी प्रारूपों में आयरलैंड के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जॉर्ज डॉकरेल (192) से पीछे हैं।