
टोक्यो पैरालंपिक: थंगवेलू ने जीता ऊंची कूद में रजत, शरद कुमार ने जीता कांस्य
क्या है खबर?
मरिय्यपन थंगवेलू ने T63 क्लास की ऊंची कूंद में रजत पदक जीतकर टोक्यो पैरालंपिक में भारत के सफल अभियान को और सफल बना दिया है। थंगवेलू ने इससे पहले रियो पैरालंपिक में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता था।
थंगवेलू ने भारत को इस पैरालंपिक का नौवां पदक दिलाया है। पैरालंपिक अभियान शुरु होने से पहले ही भारतीय दल को थंगवेलू से काफी अधिक उम्मीदें थीं।
ट्विटर पोस्ट
SAI ने ट्वीट करके दी जानकारी
Rio Paralympics 🥇 medalist @189thangavelu will compete in High Jump T63 Final at #Tokyo2020 in some time
— SAI Media (@Media_SAI) August 31, 2021
Stay tuned for updates and keep showing support with #Cheer4India messages#Praise4Para #ParaAthletics pic.twitter.com/HdJ1xyUlOG
फाइनल
इस तरह रहा थंगवेलू के लिए फाइनल मैच
थंगवेलू ने रियो में T-42 क्लास में स्वर्ण जीता था और वह इस बार इसे डिफेंड कर रहे थे। उन्होंने पिछली बार 1.89 मीटर की छलांग के साथ स्वर्ण जीता था, लेकिन इस बार 1.86 मीटर को पार नहीं कर सके। थंगवेलू दो बार फेल होने के बाद तीसरे प्रयास में 1.86 मीटर के मार्क को पार कर सके थे।
हालांकि, विपक्षी द्वारा 1.88 मीटर क्लियर करने के कारण उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
शरद कुमार
इस तरह शरद ने जीता कांस्य
शरद ने 1.80 और 1.83 मीटर के मार्क को पहले प्रयास में ही पार कर लिया था, लेकिन वह 1.86 के मार्क को पार नहीं कर सके थे। इसके बाद तीसरे स्थान पर रहते हुए उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया।
रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले वरुण का इस बार पदक की होड़ में नहीं आ सके। वरुण 1.80 मीटर के मार्क को भी पार नहीं कर सके थे।
निशानेबाजी
सिंहराज अधाना ने निशानेबाजी में जीता कांस्य
भारतीय निशानेबाज सिंहराज अधाना ने मंगलवार को टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। क्वालिफिकेशन स्टेज के बाद छठे स्थान पर रहने वाले अधाना ने फाइनल में कुल 216.8 अंकों का स्कोर किया।
वहीं महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) के फाइनल में भारत की रुबिना फ्रांसिस सातवें स्थान पर रहीं। उन्होंने फाइनल में 128.1 का स्कोर किया।