मार्कस ट्रेस्कोथिक बने इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच, जीतन पटेल और जॉन लेविस गेंदबाजी कोच नियुक्त
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ में कुछ नियुक्तियां की हैं और मार्कस ट्रेस्कोथिक को टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। इनके अलावा इंग्लिश टीम ने जॉन लेविस और जीतन पटेल को क्रमशः तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी कोच बनाया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सोमवार को इस बारे में बयान जारी करके जानकारी दी है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
मार्कस, जॉन और जीतन ने कोचिंग में अच्छा काम किया है- ECB
ECB के परफॉरमेंस डॉयरेक्टर ने इस बारे में कहा, "एक लंबी प्रक्रिया के बाद हमने जिन लोगों को इन पदों पर नियुक्त किया है, हम उनकी क्षमता को लेकर काफी उत्साहित हैं।" उन्होंने कहा, "मार्कस, जॉन और जीतन ने उच्चतम स्तर पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है और भविष्य के लिए बहुत सारी संभावनाएं भी दिखाई हैं। हमारे मौजूदा फील्डिंग कोच कार्ल हॉपकिंसन के साथ अब हमारे पास एक मजबूत विशेषज्ञ कोचिंग टीम का अनुभव है।"
ऐसा रहा है ट्रेस्कोथिक, लेविस और जीतन का अंतरराष्ट्रीय करियर
ट्रेस्कोथिक ने 123 वनडे में 12 शतक व 21 अर्धशतक की मदद से 4,335 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम 76 टेस्ट में 5,825 रन भी हैं। वहीं पूर्व इंग्लिश गेंदबाज लेविस ने 13 वनडे में 4/36 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ 18 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर जीतन पटेल ने 24 टेस्ट और 43 वनडे में क्रमशः 65 और 49 विकेट लिए हैं। वहीं उन्होंने 11 टी-20 में 16 विकेट भी झटके हैं।
ऐसा होगा इंग्लैंड का कोचिंग स्टाफ
इस समय इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड हैं जबकि ग्राहम थोर्प और पॉल कोलिंगवुड सहायक कोच हैं। ऐसे में ट्रेस्कोथिक, लेविस और पटेल भी इंग्लैंड के पूर्ण कालिक कोचिंग स्टाफ में शामिल हो जाएंगे। बता दें पूर्व किवी स्पिनर जीतन और लेविस इस समय भारत दौरे पर इंग्लैंड की टीम के साथ (अस्थाई तौर पर) मौजूद हैं। दूसरी तरफ ट्रेस्कोथिक मार्च के मध्य में टीम के साथ जुड़ेंगे।
कोरोना के बीच अस्थाई तौर पर कोचिंग स्टाफ रखती रही है इंग्लैंड
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए मार्कस ट्रेस्कोथिक को बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया था। जिसके बाद श्रीलंका दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को इसी भूमिका के लिए नियुक्त किया था। वहीं भारत दौरे में जोनाथन ट्रॉट बतौर बल्लेबाजी सलाहकार टीम के साथ मौजूद हैं। कोरोना के बीच इंग्लैंड बॉयो-सेक्योर बबल की कठिनाईयों से निपटने के लिए अपने स्टॉफ के लोगों में लगातार बदलाव करती रही है।
इस समय भारत ने बनाई हुई है बढ़त
अभी इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसमें भारत ने इस समय 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। पहला चेन्नई टेस्ट 227 रनों से जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में बढ़त हासिल की थी। जिसके बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज की है। दूसरा टेस्ट भारत ने 317 रन, जबकि तीसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता था। सीरीज का आखिरी मैच 04 मार्च से अहमदबाद में खेला जाना है।