ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: टी-20 सीरीज से बाहर हुए चोटिल मार्कस स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। सितंबर की शुरुआत में उन्हें 'साइड स्ट्रेन' इंजरी हो गई थी। जिसके चलते वे अभी तक इससे नहीं उबर पाए हैं। इंजरी के चलते ही उनकी टी-20 विश्व कप 2022 में भाग लेने की संभावनाएं भी भूमिल होती दिखाई दे रही हैं। आइये जानते हैं स्टोइनिस की फिटनेस और उनके टी-20 आंकड़ों के बारे में।
टीम के साथ नहीं गए स्टोइनिस
Cricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टोइनिस ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ गोल्ड कोस्ट नहीं गए हैं। वह पर्थ में ही रूककर अपना इलाज करवा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बुधवार (5 अक्टूबर) को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगी। इसके बाद दूसरा मैच शुक्रवार (7 अक्टूबर) को ब्रिसबेन में खेला जाएगा। कंगारू टीम विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों को परखने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेल रही है।
टी-20 2021 विश्व कप में कैसा रहा स्टोइनिस का प्रदर्शन?
इस साल टी-20 विश्व कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है। गत विजेता और हालिया फॉर्म के चलते ऑस्ट्रेलिया को मजबूत दावेदार माना जा रहा है। इस टीम में अगर स्टोइनिस नहीं होंगे तो टीम के लिए ये काफी मुश्किल होगी। उन्होंने टी-20 विश्व कप 2021 में 80 की बल्लेबाजी औसत के साथ रन बनाए थे। इस फॉर्मेट में वे ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेथ ओवर्स (62 गेंद में 98 रन, छह विकेट) में काफी उपयोगी हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं स्टोइनिस?
स्टोइनिस अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। फील्डिंग के दौरान भी वे चुस्त रहते हैं। इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया की ओर से वे पांचवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने आठ पारियों में 162.50 की स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए हैं। इस साल कंगारू टीम की ओर से वे संयुक्त रूप से आठवें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चार पारियों में उन्होंने 6.30 की इकॉनमी से तीन विकेट लिए हैं।
स्टोइनिस के टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़े
स्टोइनिस ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 44 मैचों में 140.69 की स्ट्राइक रेट से 612 रन बनाए हैं। 78 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम एक अर्धशतक भी दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 में उनके नाम 8.26 की इकॉनमी से 13 विकेट दर्ज हैं। जिसमें उनका बेस्ट 2/8 रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उनके नाम 67 मैचों में चार अर्धशतकों के साथ 1,070 रन और 34 विकेट दर्ज हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस प्रकार है: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जैम्पा।