मार्कस स्टोइनिस न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से हुए बाहर, जानिए क्या है कारण
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 21 फरवरी से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरू होने वाली 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस पीठ में चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर आरोन हार्डी को टीम में जगह दी गई है। बता दें कि यह टी-20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की आखिरी टी-20 सीरीज होगी।
पहले मैच में नहीं खेलेंगे वेड
स्टोइनिस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान और विकेटकीपर मैथ्यू वेड भी अपने तीसरे बच्चे के जन्म के कारण 21 फरवरी को वेलिंगटन में होने वाले सीरीज के पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, वह शेष 2 मैचों में खेलेंगे।
स्टोइनिस को कब लगी थी चोट?
गत रविवार को एडिलेड में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के अभ्यास में स्टोइनिस की पीठ में चोट लग गई थी, लेकिन उसके बाद भी वह मैच में उतरे थे। उन्होंने 15 में से 16 रन बनाए और ग्लेन मैक्सवेल के साथ 80 रन की अहम साझेदारी निभाई थी। इसी तरह उन्होंने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। इससे कंगारू टीम को आसान जीत मिल गई थी।
कैसा रहा है स्टोइनिस का अंतरराष्ट्रीय करियर?
स्टोइनिस ने 2015 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ही अपने वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। वह अब तक 70 वनडे मैचों में 27.03 की औसत से 1,487 रन बना चुके हैं। इसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। वह वनडे में 48 विकेट भी झटक चुके हैं। इसी तरह वह 59 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 940 रन बना चुके हैं और 35 पारियों में 29 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।