
विपक्षी खिलाड़ी को समलैंगिकता संबंधित अपशब्द कहने के कारण मार्कस स्टोइनिस पर लगा भारी जुर्माना
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस पर तगड़ा जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उन्होंने बिग बैश लीग में विपक्षी खिलाड़ी को समलैंगिकता से संबंधित अपशब्द कहे थे।
मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल रहे स्टोइनिस ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाड़ी केन रिचर्डसन को ये अपशब्द कहे थे।
हालांकि, स्टोइनिस ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए मांफी मांग ली है और कहा है कि वह भावनाओं में बह गए थे।
जुर्माना
स्टोइनिस पर पौने चार लाख रूपये का जुर्माना
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नियमों को तोड़ने के कारण स्टोइनिस पर 5,200 डॉलर (लगभग तीन लाख 73 हजार रूपये) का जुर्माना लगाया गया है।
हालांकि, स्टोइनिस का कहना है कि इस घटना के तुरंत बाद ही उन्हें एहसास हुआ कि वह गलत थे और उन्होंने अंपायरों के साथ ही रिचर्डसन से भी मांफी मांग ली।
स्टोइनिस ने कहा, "मैंने गलत काम किया और मैं अपने काम की जिम्मेदारी लेता हूं। स्टैंडर्ड इसीलिए बने हैं और मैं पेनल्टी को स्वीकार करता हूं।"
बयान
खेल में इस चीज की नहीं है जगह- कैरोल
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की अखंडता और सुरक्षा के हेड सीन कैरोल ने कहा, "इस मामले में व्यवहार उस स्टैंडर्ड से खराब है जिसकी हम अपेक्षा करते हैं और हमने इसी कारण फैसला लिया है। खेल में इस चीज की कोई जगह नहीं है।"
जेम्स पैटिंसन
ऐसे ही व्यवहार के लिए बैन किए गए थे पैटिंसन
ऐसे ही एक मिलते-जुलते मामले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैंटिसन को सजा भगतनी पड़ी थी।
उन्होंने शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया और क्वींसलैंड के बीच चल रहे मुकाबले के दौरान कैमरून गैनोन को अपशब्द कहे थे।
परिणामस्वरूप पैंटिसन को नवंबर में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बैन कर दिया गया था।
पिछले 18 महीनों में उन्होंने तीसरी बार नियम तोड़े थे।
लेखा-जोखा
स्टोइनिस ने दिलाई स्टार्स को आसान जीत
टॉस जीतकर स्टार्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और रेनेगेड्स को 142 के स्कोर पर रोक दिया।
स्टार्स के लिए संदीप लामिछाने ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए तो वहीं रेनेगेड्स के लिए शॉन मार्श ने सबसे ज़्यादा 43 रन बनाए।
जवाब में स्टार्स के लिए स्टोइनिस ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली और उनके साथ मैक्सवेल भी 40 रन बनाकर नाबाद रहे।
स्टार्स ने आठ विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।