ILT20: शारजाह वारियर्स से जुड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी बने मार्कस स्टोइनिस
इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) की टीम शारजाह वारियर्स ने ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को साइन किया है। स्टोइनिस टीम से जुड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी हैं। स्टोइनिस फिलहाल बिग बैश लीग में खेल रहे हैं और इस लीग के समानांतर ही UAE में होने वाली लीग भी खेली जाएगी। स्टोइनिस साथ में चल रही दो लीग्स में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। हालांकि, आने वाले समय में यह आम बात हो सकती है।
इन बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे स्टोइनिस
33 साल के ऑलराउंडर स्टोइनिस ने 216 टी-20 मुकाबलों में 4,413 रन बनाने के साथ ही 96 विकेट भी लिए हैं। टी-20 में उन्होंने एक शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। शारजाह ने मोईन अली को अपना कप्तान बनाया है। डेविड मलान, एविन लुईस, मोहम्मद नबी और क्रिस वोक्स जैसे बड़े खिलाड़ी भी इसी टीम का हिस्सा हैं। लीग का आयोजन 13 जनवरी से 12 फरवरी के बीच किया जाना है।