Page Loader
दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: मार्को येंसन ने लिए 3 विकेट, किया अपना बेस्ट टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन
मार्को येंसन ने चटकाए 3 विकेट (फोटो: ट्विटर/@ICC)

दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: मार्को येंसन ने लिए 3 विकेट, किया अपना बेस्ट टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन

Mar 26, 2023
08:00 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मार्को येंसन ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 3 विकेट चटकाए हैं। येंसन ने 4 ओवर में 52 रन खर्च करते हुए अपने विकेट हासिल किए। अपना दूसरा टी-20 मुकाबला खेल रहे येंसन का यह बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन हो गया है। वह वर्तमान मैच में अपनी टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। 22 साल के येंसन ने पिछले साल इस फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया था।

गेंदबाजी

येंसन ने चटकाए अहम विकेट

येंसन की गेंदबाजी दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी अहम रही क्योंकि उन्होंने काइल मेयर्स (51) और जॉनसन चार्ल्स (118) के बीच की 135 रनों की साझेदारी का अंत किया था। येंसन ने दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने निकोलस पूरन का विकेट भी हासिल किया था। जिस तरह से कैरेबियन टीम बल्लेबाजी कर रही थी उसे देखते हुए यह मानना होगा कि येंसन द्वारा लिए गए विकेट ने टीम की काफी मदद की।

टेस्ट करियर

टेस्ट में काफी सफल रहे हैं येंसन

दिसंबर 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू करने वाले येंसन ने अब तक 11 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इसमें वह 22.39 की बेहतरीन औसत से 44 विकेट ले चुके हैं। टेस्ट में 91 रन देकर 7 विकेट लेना उनका मैच में बेस्ट प्रदर्शन रहा है। येंसन ने इस फॉर्मेट में एक बार पारी में 5 विकेट लिया है। बल्लेबाजी में उन्होंने 20.4 की औसत के साथ 306 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं।